शिक्षा ज्ञान प्राप्त करने के लिए नहीं होती है। बल्कि चरित्र निर्माण और सफलता के लिए सही मानसिकता को बढ़ावा देने के बारे में भी होती है। यह बातें पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने लखनऊ के गोमतीनगर स्थित विराज खंड में कोचिंग सेंटर विद्यामंदिर क्लासेस के शुभारंभ के अवसर पर कहीं।
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि छात्रों को उनके रास्ते में आने वाली किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। हम और भी अधिक युवाओं को अपनी पूरी क्षमता का एहसास करने और अपने सपनों को हासिल करने के लिए सशक्त बनाने की उम्मीद करते हैं। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि आधुनिक बुनियादी ढांचे और योग्य और अनुभवी फैकल्टी किसी भी जगह की हो वह एक टीम के साथ मिलकर छात्रों के अंदर गुणवत्ता वाली कोचिंग देती है।
इस अवसर पर मौजूद पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि राजधानी धीरे-धीरे पढ़ाई का व सेंटर बनता जा रहा है। जहां देश- दुनिया के सभी प्रकार के शिक्षा के केंद्र खुलते जा रहे हैं। इस अवसर पर बीएमसी के सह संस्थापक बृजमोहन गुप्ता और संदीप मेहता समेत तमाम मेंबर्स भी मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.