• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Lucknow
  • Lucknow Keshav Prasad Maurya Got Angry On Swami Prasad Maurya The New Leader Of SP Went After Drinking Water From Many Ghats; SP Chief's Silence On Ramcharitmanas Is Raising Questions

स्वामी प्रसाद मौर्य पर भड़के केशव प्रसाद मौर्य:सपा के नए नवेले नेता जी कई घाटों का पानी पीकर गए; 'रामचरितमानस' पर चुप क्यों?

लखनऊ2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सपा के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर दिए गए बयान पर भड़क गए हैं। केशव प्रसाद मौर्य ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर कहा कि हिंदू भावनाओं को आहत करने वाले बयान सपा के नेता खुद दिलवा रहे हैं। सपा के नए नवेले नेता कई घाटों का पानी पीकर गए हैं। सपा मुखिया का इस पर चुप रहना सवाल उठा रहा है।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा जो प्रयाग में डुबकी लगाने गए जो कहते नहीं थकते थे कि राम के भक्त हैं। डॉक्टर राम मनोहर लोहिया का नाम लेकर कहते हैं कि हम समाजवादी हैं उन्होंने कहा था भगवान राम देश के कर्म किस निर्णय और शिव मस्तिष्क है। जो भक्त रामलला में दर्शन करने जा रहे थे उन्हें जेल में डाल दिया जाता था। वह समाजवादी पार्टी का असली चरित्र उजागर हुआ है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा बिहार के अंदर जो काम लालू कर रही है वही सपा उत्तर प्रदेश में कर रही है। भगवान राम के जीवन पर जो नहीं जानते हैं, मैं उनकी आलोचना करता हूं और अखिलेश यादव से पूछता हूं कि उनका इस पर क्या विचार है। इस बयान से करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। इस पर सपा प्रमुख समेत सभी समाजवादी पार्टी के नेताओं को करोड़ों भक्तों से माफी मांगनी चाहिए।