पश्चिमी यूपी के सबसे संवेदनशील जिले सहारनपुर के देवबंद में आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) के कामांडो तैयार किए जाएंगे। सरकार यहाँ प्रस्तावित ट्रेनिंग सेंटर के लिए जमीन आवंटित कर दी है। अफसरों का कहना है कि भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा के लिहाज से यहाँ कामांडो ट्रेनिंग सेंटर बनाने का प्रस्ताव शासन को दिया गया था।
IG-ATS जीके गोस्वामी ने बताया कि नेपाल के रास्ते होने वाली घुसपैठ को रोकने के लिए बॉर्डर वाले जिलों में एटीएस यूनिट तैनात करने का प्रस्ताव 2015 में तैयार किया गया था। इसमे प्रदेश के सबसे संवेदनशील जिले सहारनपुर में कामांडो ट्रेनिंग सेंटर बनाने का प्रपोजल दिया गया था। 2017 के बाद सरकार ने ट्रेनिंग सेंटर बनाने की मंजूरी तो दे दी लेकिन भवन निर्माण के लिए जमीन नही मिल पाई थी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को यहाँ ट्रेनिंग सेंटर के भवन निर्माण के लिए जमीन आवंटित कर दी गयी है। सहारनपुर के देवबंद में राजकीय पायलट ट्रेनिंग सेंटर के लिए चिन्हित 2000 वर्ग फिट जमीन पर अब एटीएस कामांडो सेंटर बनाया जाएगा। इससे प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता होगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.