नौकरी की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए आज हम फिर से 5 नौकरियों की और 10 लेटेस्ट करेंट अफेयर्स की जानकारी लेकर आए हैं। मोतीलाल नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान प्रयागराज में 103 नॉन टेक्निकल पदों पर भर्ती है। 15 फरवरी तक फॉर्म भरे जा सकते हैं। साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स में माइनिंग सरदार के 405 पदों के लिए 10वीं पास होना जरूरी है।
CISF में ड्राइवर और ऑपरेटर के लिए 451 पदों पर भर्ती है। इसके लिए सिर्फ पुरुष अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। ड्राइविंग का एक्सपीरिएंस जरूरी है। ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 250 पदों पर भर्ती है। 11 फरवरी से पहले फॉर्म भर सकते हैं। 12वीं पास युवाओं के लिए नेवी में नौकरी का मौका है। 21 वर्ष से अधिक एज नहीं होनी चाहिए।
आइए सभी पांच नौकरियों को बारी-बारी से देखें...
ऊपर ग्राफिक में शामिल कोई भी भर्ती आपकी क्वालिफिकेशन से मैच करती है तो तुरंत अप्लाई करें। अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं। साथ ही इन नौकरियों से जुड़े एग्जाम क्वालिफाई करने के लिए हमने नीचे 10 ऐसे करेंट अफेयर्स दिए हैं जो एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.