रविवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना का असर पूरे देश में दिखा। सोशल मीडिया पर भी यह घटना लगातार छाई रही। इसे लेकर राजनीतिक दलों समेत तमाम लोगों ने पोस्ट किए। खास बात यह रही कि सोशल मीडिया पर सोमवार सुबह तक किसानों के पक्ष में जबर्दस्त हवा बही, लेकिन किसानों और सरकार में समझौता होने के बाद हवा का रुख बदलता दिखा।
इसके बाद भाजपा के समर्थन और विपक्ष व किसान नेताओं के विरोध में ट्वीट होने लगे। इनमें से अधिकांश ट्वीट में 'लखीमपुर के गिद्ध' और 'योगी जी लठ बजाओ' जैसे हैश टैग लगे हुए थे। ये दोनों हैश टैग काफी समय तक ट्विटर ट्रेंड में सबसे ऊपर रहे।
पहले पॉलिटिक्स को देखिए-
'farmers protest और लखीमपुर किसान नरसंहार' हैश टैग ट्रेंड में रहे
सोशल मीडिया पर रविवार सुबह से ही अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन की गिरफ्तारी का मुद्दा छाया रहा। लेकिन लखीमपुर में किसानों की हत्या के बाद 'farmers protest और लखीमपुर किसान नरसंहार' जैसे हैश टैग ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे। राहुल गांधी और भूपेश बघेल सहित कई बड़े नेताओं ने इन हैश टैग को अपने पोस्ट में जगह दी। देखते ही देखते आर्यन की गिरफ्तारी का मामला नीचे आ गया।
कुमार विश्वास का तंज- किसानों की मौत पर हावी सुपरस्टार के बेटे का ड्रग्स लेना
रविवार को किसानों की मौत की खबर आने के बाद भी कई न्यूज़ चैनलों पर शारुख खान के बेटे का मामला ही दिखाया जाता रहा। इसे लेकर कई लोगों ने मीडिया पर निशाना साधा। इसे लेकर कई हैश टैग भी ट्विटर पर ट्रेंड करते दिखे। इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में एक ट्वीट के जरिए तंज कसा।
अब मीम्स में देखिए आंदोलन-
सहमति बनने के बाद 'लखीमपुर के गिद्ध और योगी जी लठ बजाओ' हैश टैग ट्रेंड करने लगे
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.