लता मंगेशकर के निधन से UP गमगीन:सीएम योगी ने बताया कला जगत की अपूरणीय क्षति, अखिलेश-मायावती ने भी जताया शोक

उत्तर प्रदेशएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

लता मंगेशकर कोरोना से जंग हार कर दुनिया को अलविदा कह गईं। उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली। 92 साल की लता मंगेशकर की कोरोना रिपोर्ट 8 जनवरी को पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके भर्ती होने की खबर भी 2 दिन बाद 10 जनवरी को सामने आई थी। उन्होंने कोरोना और निमोनिया दोनों से 29 दिनों तक एक साथ जंग लड़ी।

लता मंगेशकर के निधन पर यूपी में भी शोक की लहर है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया। सीएम योगी ने कहा, 'स्वर कोकिला, भारत रत्न आदरणीया लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दुःखद और कला जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। शोकाकुल परिजनों और उनके असंख्य प्रशंसकों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें'।

योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख

संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति : केशव

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शोक जताया है। उन्होंने कहा, 'विश्व की मशहूर गायिका, जीवनपर्यंत संगीत की दुनिया में अभूतपूर्व योगदान देने वाली भारत रत्न सुर साम्राज्ञी आदरणीय लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दु:खद है। दीदी जी का निधन संपूर्ण विश्व के संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है'।

लता दीदी अपनी वेदना लेकर अब किसके पास जाऊं
यतींद्र मिश्रा ने लता मंगेशकर की बायोग्राफी 'लता सुर गाथा' लिखी है। यतींद्र मिश्र ने लता के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा, 'मेरी सरस्वती मेरी सुर आराध्या... मेरी रचनात्मकता की सबसे उज्ज्वल उपस्थिति... अपने गंधर्व लोक चलीं गईं। भारत के लिए मनहूस और बेसुरा दिन... लता दीदी, अपनी वेदना लेकर अब किसके पास जाऊं'? बता दें कि बायोग्राफी के लिए साल 2016 में यतींद्र को नेशनल फिल्म अवार्ड भी मिला था।

कुदरत सभी को यह दुःख सहने की शक्ति दे : मायावती

मायावती ने लता के निधन पर शोक जताया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा, 'अपनी सुरीली व मनमोहक आवाज से लोगों के दिल-दिमाग पर कई दशकों तक राज करने वाली लता मंगेशकर के आज निधन की खबर अति-दुःखद है। गीत-संगीत जगत के लिए यह अपूरणीय क्षति है। उनके परिवार व समस्त प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत सभी को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे'।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि

गीतकार और स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतशिर ने जताया शोक

ये भी पढ़ें -

बनारस आने से लता मंगेशकर को लगता था डर:1952 के बाद नहीं आईं काशी, फोन पर ही कराती थीं बाबा विश्वनाथ की पूजा

प्रकाश दंपती को था लता दी का आशीर्वाद:मुजफ्फरनगर में उद्योगपति का लता मंगेशकर से रहा करीब का नाता, जन्मदिवस पर भेजी थीं तोहफा