LU के अभियांत्रिकी संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में चार कंपनियों में 31 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ। प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि आईबीएम में बीटेक के छात्र चिरंजीव श्रीवास्तव का चयन एसोसिएट सिस्टम इंजीनियर के पद पर 4.5 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ। वहीं बीटेक की छात्रा दिव्याशी का चयन सेल्स एसोसिएट के पद पर 5.7 लाख सालाना के पैकेज में लर्निंग रूट्स में चयनित हुई। साथ ही स्किलवर्टेक कंपनी में बीटेक के 29 विद्यार्थियों का चयन बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट के पद पर आधिकतम छह लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ।
टीबी के 28 मरीजों को लिया गया गोद
LU में विश्व क्षय रोग दिवस के मद्देनजर क्षय रोगियों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाज कार्य विभाग के पं. दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अधिष्ठाता अकादमिक और छात्र कल्याण प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि क्षय रोग को जड़ से मिटाना है। यह हम सब के प्रयासों से ही संभव है।
उन्होंने क्षय रोग पीड़ितों को गोद लेने के लिए समाज कार्य विभाग की जमकर प्रशंसा की। वहीं मुख्य वक्ता महिला अध्ययन संस्थान की समन्वयक डॉ. मानिनी श्रीवास्तव ने आए हुए क्षय रोग पीड़ितों से बातचीत की और उनके सवालों के जवाब दिए । कार्यक्रम में एक मरीज ने पत्नी की मृत्यु हो जाने के कारण मानसिक दबाव होने की बात कही जिस पर मनोवैज्ञानिक मानिनी श्रीवास्तव ने उचित परामर्श दिया। कार्यक्रम में समाज कार्य विभाग के प्रो. अनूप कुमार भारतीय ने बताया कि गोद लिए गए 24 क्षय रोगियों ने अपना उपचार का कोर्स पूरा कर लिया हैं और अब सभी पूरी तरह स्वास्थ्य हैं। इस मौके पर क्षय रोग से पीड़ित व्यक्तियों को पोषण पोटली दी गई। इसमें भुना चना, गुड़, मूंगफली, चिक्की, सत्तू, और अन्य आवश्यक पोषक सामग्री थी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.