लखनऊ विश्वविद्यालय ने 24 जुलाई से शुरू होने वाली बीएलएड व एमएड सेमेस्टर एग्जाम की सेंटर लिस्ट बुधवार को जारी कर दी।बीएलएड के लिए चार और एमएड परीक्षाओं के लिए तीन सेंटर बनाए गए हैं।वही एमए एजुकेशन के लिए एक सेंटर निर्धारित है।डिटेल शेड्यूल यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.lkouniv.ac.in/ पर अपलोड कर दी गई है।
एग्जामिनेशन कंट्रोलर प्रो. एएम सक्सेना के मुताबिक बीएलएड व एमएड फर्स्ट सेमेस्टर एग्जाम 24 जुलाई से और फोर्थ सेमेस्टर एग्जाम 26 जुलाई से होंगे।उन्होंने बताया कि एमए एजुकेशन की परीक्षाओं के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय को ही सेंटर बनाया गया है।यहां एलयू समेत सभी एफिलिएटेड कॉलेज के स्टूडेंट एग्जाम देंगे।
एमएड एग्जामिनेशन सेंटर : लखनऊ विश्वविद्यालय, अमीरूद्दौला डिग्री कालेज बीएन रोड, रजत कालेज आफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट चिनहट
बीएलएड एग्जामिनेशन सेंटर : काली चरण डिग्री कालेज, सीडी गर्ल्स डिग्री कालेज, बीएसएनवी पीजी कालेज चारबाग, रजत डिग्री कालेज कमता।
24 जुलाई से शुरु होंगे एमपीएड एग्जाम,यूनिवर्सिटी ने जारी किया एग्जामिनेशन शेड्यूल:
लखनऊ विश्वविद्यालय ने बुधवार को एमपीएड फर्स्ट,फोर्थ व एमकाम अप्लाइड इकोनामिक्स के एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया।एमपीएड फर्स्ट सेमेस्टर एग्जाम 24 जुलाई से 03 अगस्त और फोर्थ सेमेस्टर के एग्जाम 26 जुलाई से 04 अगस्त तक होंगी। वहीं, एमकाम अप्लाइड इकोनामिक्स फोर्थ सेमेस्टर के एग्जाम 02 से 13 अगस्त तक होंगे।यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.lkouniv.ac.in/ पर इसका डिटेल शेड्यूल जारी कर दिया गया है।एग्जामिनेशन टाइमिंग दोपहर दो से तीन बजे तक रहेगा।
एमपीएड फर्स्ट सेमेस्टर :
24 जुलाई - रिसर्च प्रासेज इन फिजिकल एजुकेशन,
27 जुलाई - फिजियोलाजी आफ एक्सरसाइज,
03 अगस्त - यौगिक साइंस और ओल्ड कोर्स में सभी एक्जेम्प्ट व बैक पेपर एग्जाम
एमपीएड फोर्थ सेमेस्टर :
26 जुलाई - इन्फार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलाजी इन फिजिकल एजुकेशन,
28 जुलाई - स्पोर्ट्स सायकोलाजी,
04 अगस्त - स्पोर्ट्स मेडिसिन
एमकाम अप्लाइड इकोनामिक्स फोर्थ सेमेस्टर :
02 अगस्त - मानीटरी थ्योरी एंड प्रैक्टिस, मार्केटिंग एंड लाजिस्टिक (ओल्ड कोर्स),
02 अगस्त - पब्लिक इकोनामिक्स, इकोनामिक्स आफ पब्लिक इंटरप्राइज (ओल्ड कोर्स),
06 अगस्त - इंटरप्रिन्योरशिप एंड एमएसएमई, इंटरप्रिन्योशिप एंड स्माल बिजनेस (ओल्ड कोर्स),
09 अगस्त - इन्वायरमेंट एंड रिसोर्स इकोनामिक्स,
11 अगस्त - रिसर्च मैथेडेलाजी,
13 अगस्त - मानीटरी थ्योरी एंड प्रैक्टिस (ओल्ड कोर्स)
एमए एजुकेशन फोर्थ सेमेस्टर :
24 जुलाई - एजुकेशनल टेक्नोलाजी,
26 जुलाई - स्पेशल एजुकेशन, प्रिंसिपल्स एंड प्रैक्टिस आफ करिकुलम डेवलपमेंट, इन्वायमेंटल एंड पापुलेशन एजुकेशन, मेजरमेंट इवैलुएशन एंड टेस्टिंग इन एजुकेशन, कम्पैरेटिव एजुकेशन, स्प्रीचुअल एजुकेशन, कम्प्यूटर्स इन एजुकेशन,
एमएससी जियोलाजी फोर्थ सेमेस्टर :
26 जुलाई - इलेक्टिव जियोलाजी, एप्लाइड जियोलाजी-2,
06 व 07 अगस्त को पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन आफ प्रोजेक्ट, वायवा वाइस आन द प्रोजेक्ट/ प्रजेंटेशन।
सीसीटीवी की निगरानी में 16 जुलाई से होगी परीक्षाएं, बिना मास्क पहने नही होगी एंट्री -
लखनऊ विश्वविद्यालय व एफिलिएटेड कॉलेजों की यूजी,पीजी लास्ट ईयर - लास्ट सेमेस्टर एग्जाम 16 जुलाई से शुरू होंगी।एग्जाम के दौरान केंद्रों पर फैकल्टी व स्टूडेंट्स समेत सभी ऑफिस स्टॉफ को भी फेस मास्क अनिवार्य रुप से पहनने के निर्देश जारी किए गए है।इसके अलावा एग्जामिनेशन रुम में भी शारीरिक दूरी बनाकर ही स्टूडेंट्स को बैठाने की व्यवस्था निर्धारित होगी। बुधवार को यूनिवर्सिटी के एग्जामिनेशन कंट्रोलर प्रो. एएम सक्सेना ने इस बाबत निर्देश जारी किए।उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों को निर्देश दिए गए हैं कि पर्याप्त सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाए।एंट्रेंस पर हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही प्रवेश दिया जाए।एग्जामिनेशन रुम में सीसीटीवी कैमरे चालू रखने के भी निर्देश जारी हुए है।
यूनिवर्सिटी वेबसाइट से करे एडमिट कार्ड डाउनलोड -
विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक बीटेक, एमबीए, बीबीए, बीकाम आनर्स, बीसीए परीक्षा के एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए गए हैं।स्टूडेंट्स विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.lkouniv.ac.in/ से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.