LU यानी लखनऊ विश्वविद्यालय अपनी स्थापना का 102 साल कल पूरा कर रहा हैं। इस अवसर पर जोरदार आयोजन की तैयारी हैं। शुक्रवार को कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय ने प्रेस वार्ता के दौरान स्थापना वर्ष कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी साझा की हैं।
इस बीच लंबे समय से रेनोवेशन के कारण बंद मालवीय हॉल तैयार हो चुका हैं और स्थापना दिवस का कार्यक्रम स्थल यही होगा। कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय के 6 चुनिंदा एलुमनाई को सम्मानित किया जाएगा।
बेमिसाल विरासत को आगे ले जाने की जिम्मेदारी
LU के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बताया कि यह साल यूनिवर्सिटी के लिए कई मायनों में बेहद खास रहा। यही कारण हैं कि इस स्थापना दिवस को बेहतरीन बनाया जा रहा हैं। आने वाले दौर में विश्वविद्यालय में जल्द ऑनलाइन क्लासेज शुरू किए जाने की बात कहते हुए उन्होंने कहां कि भविष्य में हम बेहतरीन संभावनाएं भी देख पा रहे हैं।
महिलाओं को मिल रही बराबर की भागीदारी
डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया कि वैसे तो 102 साल के सफर में कई ऐसे मुकाम हैं, जिसे छूकर विश्वविद्यालय ने खुद को नायाब बनाया हैं। फिर भी कुछ ऐसे हैं जिनका जिक्र आज बेहद जरूरी हैं। एकेडमिक के लिहाज से इस साल हासिल किया गया NAAC इवैल्यूएशन में A++ ग्रेड बेहद खास हैं।
इसके अलावा लंबी विरासत को सहेजन के लिए अब महिलाओं की भागीदारी भी ज्यादा हैं। इसे हर लिहाज से यूनिवर्सिटी के बेहतर भविष्य की दिशा में अहम बदहाल करार दिया जा सकता हैं। वही तेजी से बढ़ रहे फॉरेन स्टूडेंट्स की संख्या यूनिवर्सिटी की ग्लोबल पैरामीटर्स पर बढ़ते दबदबे का प्रतीक हैं।
कई दिग्गज रहेंगे मौजूद
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रोफेसर दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि स्थापना दिवस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय मुख्य अतिथि रहेंगे इसके अलावा परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। पहले सम्मान समारोह होगा फिर उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.