राजधानी लखनऊ के चिकित्सा संस्थानों में बुधवार को गणतंत्र दिवस की धूम रही। KGMU यानी किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ.बिपिन पुरी ने झंडा रोहण किया। वही संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में निदेशक प्रो.आरके धीमन ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावा लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय समेत अन्य अस्पतालों में भी गणतंत्र दिवस कर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
SGPGI में 12 स्टॉफ को किया गया सम्मानित
SGPGI यानी संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में 73वां गणतंत्र दिवस के मौके पर निदेशक प्रो.आर के धीमन ने परंपरागत तरीके से ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के पश्चात अपने संबोधन में संस्थान स्टॉफ का जमकर बखान किया। वही हाल ही में लोकार्पित किए गए 7 प्रोजेक्ट का उल्लेख करते हुए इमरजेंसी मेडिसिन व गुर्दा प्रत्यारोपण केंद्र के विषय में उन्होने बताया कि इसमें कुल 558 बेड, जिसमें से 210 बेड इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के लिए है। पलमोनरी मेडिसिन विभाग में एडवांस ब्रोंको स्कॉपी लैब के विस्तार व नवीनीकरण के विषय में भी जानकारी दी।
एडवांस वही पीडियाटिक सेंटर का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहां कि पीडियाट्रिक सेंटर में 23 विभाग होंगे, जिसमें 125 संकाय सदस्य और 185 सीनियर रेजिडेंट की भी नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा एडवांस डायबिटिक सेंटर के विषय में भी जानकारी दी। साथ ही सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया व इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के साथ SGPGI के साथ हुए MOU का जिक्र किया।
जिसके अंतर्गत वेंटिलेटर, इंफ्रारेड थर्मामीटर, मॉनिटर संस्थान में ही बनाएं जाएंगे। इस अवसर पर 12 कर्मठ सदस्यों को उनके बेहतरीन कामों के लिए सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में डॉ.राजीव कुमार, जेएस शुक्ला, एसके झा, बिल्किस अंसारी, के रमेश कुमार, संतोष कुमार साहू, महेश चंद्र, इंदुलेखा सुनीश, मनु कोट्टापूरथ, अवध बिहारी, औसनलाल, मेवालाल
KGMU कुलपति ने विश्वविद्यालय के डॉक्टर्स और स्टॉफ की तारीफ
किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में भी गणतन्त्र दिवस की 73 वीं वर्षगाठ मनाई गई। इस अवसर पर चिकित्सा विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन पुरी ने चिकित्सकों, अधिकारियों, छात्रों व कर्मचारियों के मध्य ध्वाजारोहरण किया गया। कुलपति ने अपने संबोधन में KGMU के डॉक्टर्स व स्वास्थ्यकर्मियों के कोरोना महामारी के समय में महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की। इस अवसर पर चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. विनीत शर्मा व सभी संकाय के अधिष्ठाता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो.एसएन शंखवार समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
लोक बंधु में भी हुआ झंडा रोहण
कानपुर रोड पर बने लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में डायरेक्टर डॉ.दीपा त्यागी ने गणतंत्र दिवस पर झंडा रोहण किया। वही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसके सक्सेना व चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शंकर त्रिपाठी की मौजूदगी में अस्पताल में कार्यरत मेडिकल स्टॉफ को भी सम्मानित किया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.