लखनऊ में 200 से ज्यादा कोस्मेटोलॉजिस्ट्स एंड ब्यूटिशियशन का जमावड़ा:शनिवार को AICBA का 21वां वार्षिक अधिवेशन, डिप्टी सीएम करेंगे शुभारंभ

लखनऊ5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
शुक्रवार को AICBA यानी ऑल इंडिया कोस्मेटोलॉजिस्ट्स एंड ब्यूटिशियशन एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक कर 21वें वार्षिक अधिवेशन की जानकारी दी। - Dainik Bhaskar
शुक्रवार को AICBA यानी ऑल इंडिया कोस्मेटोलॉजिस्ट्स एंड ब्यूटिशियशन एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक कर 21वें वार्षिक अधिवेशन की जानकारी दी।

लखनऊ में AICBA यानी ऑल इंडिया कोस्मेटोलॉजिस्ट्स एंड ब्यूटिशियशन एसोसिएशन शनिवार को 21वें वार्षिक अधिवेशन का आयोजन कर रहा हैं। दावा हैं कि इस अधिवेशन में देश दुनिया से 200 से ज्यादा डॉक्टर,सौंदर्य विशेषज्ञ शामिल होंगे।

शुक्रवार को संस्थान के संस्थापक और महासचिव ने डॉ. रामा श्रीवास्तव ने बताया कि इवेंट में चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. दीप्ति जैन शिरकत करेंगी। इस दौरान स्टेरॉयड क्रीम्स के साइड इफेक्ट्स के बारें में भी बताया जाएगा।इसके अलावा पैनल डिस्कशन के जरिए प्राचीन कालिक उपायों और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के जरिए स्वस्थ - सुन्दर और लम्बी आयु तक सक्षम, निरोग और कुशल बनाए रखने के तरीको पर चर्चा होगी।

हेयर फॉल रोकने के भी मिलेंगे टिप्स

एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एके सिंह ने बताया कि हेयर लॉस को रोकने और बाल उगाने के बारे में दिल्ली से आई डॉ.ब्लोसम कोच्चर और मुंबई से शिरीन गर्चेन्ट,हेयर एक्सपर्ट हरीश भटिया भी शामिल होंगे।

सजाई जाएगी 5 ब्राइड्स

इवेंट में पांच अलग-अलग राज्यों की ब्राइड की सजा कर प्रतियोगिता होगी। अंत में AICBA QUEEN एंड और किंग कांटेस्ट होगा। जिसमें प्रथम आने वालो की ताजपोशी होगी और उपहार दिए जायेंगे।

यह भी रहे शामिल

इसमें वरिष्ठ कॉस्मेटिक सर्जन प्रो. एके सिंह, डॉ वैभव खन्ना, डॉ. आदर्श कुमार, डॉ.अनुपम सरन, प्रो. सुधीर कुमार मानसिक रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. एके जैन, डॉ. मनोज श्रीवास्तव और डॉ. संजय अरोरा शामिल होंगे।

खबरें और भी हैं...