AKTU यानी डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की UG और PG के म 29 जुलाई से शुरू होंगे। रेगुलर और कैरीओवर के पाठ्यक्रमों के सेकंड सेमेस्टर और बीटेक - बीफार्मा के फोर्थ सेमेस्टर एग्जाम 29 जुलाई से 22 अगस्त के बीच होंगे।
ऑफलाइन मोड़ में होगी परीक्षा
AKTU के एग्जामिनेशन कंट्रोलर डा.अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि इस बार की परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 123 केंद्र बनाए गए है। दो शिफ्ट में होने वाली इस परीक्षा में 1 लाख 70 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे। परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी। एग्जाम के लिए फ्लाइंग स्क्वायड यानी उड़ाका दल का भी गठन किया गया है।
बनाएं गए 246 ऑब्जर्वर
इस बीच परीक्षा को लेकर कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र ने हर केंद्र पर दो-दो ऑब्जर्वर की तैनाती की है। परीक्षा के दौरान ऑब्जर्वर को केंद्र पर मौजूद रहने के निर्देश है।
फिलहाल विश्वविद्यालय में परीक्षा के लेकर तैयारियां तेज कर दी गयी है। वहीं, परीक्षार्थियों पर नजर रखने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिनसे विश्वविद्यालय से ही परीक्षा पर नजर रखी जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.