• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Lucknow
  • Lucknow Alaya Aparments Demolition Misery 6 Year Old Mustafa Saved His Life By Doremon Tricks While Watching TV When The Building Collapsed, Doraemon's Tricks Saved His Life

डोरेमॉन की ट्रिक से मासूम ने बचाई जान:कहा-बिल्डिंग हिली तो देखा मां भाग रही थीं; फिर अचानक एपिसोड याद आया, बेड के नीचे छिप गया

लखनऊ2 महीने पहले

लखनऊ में मंगलवार को अलाया अपार्टमेंट की पांच मंजिला बिल्डिंग गिर गई। इसमें सपा नेता अब्बास हैदर की मां बेगम हैदर और पत्नी उजमा हैदर की मौत हो गई थी। बेटे मुस्तफा ने कार्टून सीरियल डोरेमॉन की ट्रिक से अपनी जान बचाई। उसने बताया कि बिल्डिंग हिलने पर उसे अचानक डोरेमॉन का एक एपिसोड याद आया। इसमें भूकंप से बचने की बात बताई गई है। इसके बाद वह बेड के नीचे जाकर छिप गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिल्डिंग शाम को साढ़े छह बजे गिरी। मुस्तफा 2 घंटे से ज्यादा वक्त तक मलबे में दबा रहा। उसे 8 बजकर 45 मिनट पर मलबे से निकालकर अचेत अवस्था में सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। परिजनों ने बुधवार शाम को उसे अस्पताल से डिस्चॉर्ज करा लिया। मुस्तफा के पैर में चोट आई है। वह हादसे में बचे 14 लोगों में से एक है।

यह फोटो मंगलवार देर रात की। इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयानक था।
यह फोटो मंगलवार देर रात की। इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयानक था।

परिजनों ने बताया कि हम लोगों चौथे फ्लोर पर रहते थे। सोमवार को मुस्तफा के दादा-दादी की शादी की 50वीं साल गिरह मनाई गई थी। इससे घर में खुशियों का माहौल था। हादसे से कुछ देर पहले मुस्तफा के पिता अब्बास हैदर घर से बाहर गए थे।

  • अब पढ़िए पूरी कहानी, बच्चे की जुबानी

6 साल मुस्तफा ने कहा, "स्कूल से आने के बाद दोपहर में मैंने टीवी पर भूकंप के झटकों की खबर देखी थी। शाम को वक्त अचानक बिल्डिंग हिलने लगी। मुझे लगा कि फिर से भूकंप आ गया है। बिल्डिंग में रहने वाले लोग भी चिल्ला रहे थे। मां भी भाग रही थीं। इसी दौरान मुझे 'डोरेमॉन' का एक एपिसोड याद आया। जिसमें नोबिता को भूकंप के दौरान बेड के नीचे छिपकर खुद को बचाने के बारे में सिखाया था।

मुस्तफा ने ​​​​​​बताया, इसके बाद बिना टाइम बर्बाद किए मैं तुरंत बेड के नीचे छिप गया।' इसके अगले ही पल पूरी इमारत ढह गई। आंखों के सामने अंधेरा छा गया। इसके बाद क्या हुआ, मुझे कुछ याद नहीं है। जब होश आया तो देखा कि कुछ अजनबी उसे कहीं ले जा रहे हैं।'

हादसे के बाद अपने छोटे बच्चे को संभालता पिता। साथ में रेस्क्यू किए गए लोग।
हादसे के बाद अपने छोटे बच्चे को संभालता पिता। साथ में रेस्क्यू किए गए लोग।

जीशान हैदर बोले- प्रशासन के रेस्क्यू में बहुत समय लगाया
मुस्तफा के दादा और पूर्व कांग्रेस नेता अमीर हैदर इस घटना में बच गए। अब्बास के बड़े भाई जीशान हैदर कांग्रेस में हैं। जीशान हैदर ने आरोप लगाया कि अफसरों की लापरवाही से मां और छोटे भाई की पत्नी की मौत हो गई।

हादसे के बाद रेस्क्यू कर घायल लोगों को निकालती NDRF टीम।
हादसे के बाद रेस्क्यू कर घायल लोगों को निकालती NDRF टीम।

जीशान ने कहा कि प्रशासन के रेस्क्यू में बहुत समय लग गया। मेरे बताने के बावजूद जहां फ्लैट था, वहां ड्रिल नहीं किया गया। मैं रातभर कहता रहा कि यहां का मलबा पहले हटाएं, लेकिन किसी ने नहीं सुना। यही कारण रहा कि परिवार में आज मातम पसरा हैं।

  • अलाया अपार्टमेंट से जुड़ी खबरें और भी हैं:-

1.) याजदान बिल्डर की तलाश में 5 टीम, नवाजिश शाहिद भेजा गया जेल

लखनऊ के हजरतगंज में मानक के विपरीत और घटिया सामग्री से बने पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट गिरने के बाद प्रशासन जागा है। दबकर दो लोगों की मौत और 14 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने अपार्टमेंट बनाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश शाहिद को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। वहीं, याजदान बिल्डर की तलाश में 5 टीमें लगी हैं। पूरी खबर पढ़ें

2.) लखनऊ बिल्डिंग हादसे में सास-बहू की मौत

लखनऊ में मंगलवार शाम हुए बिल्डिंग हादसे में सास-बहू की मौत हो गई। 19 घंटे से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक 14 लोगों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस 5 मंजिला बिल्डिंग के मलबे में 15 से ज्यादा लोग दबे थे। उन्होंने खुद अपने परिवार को फोन लगाकर बचा लेने की गुहार लगाई। पढ़ें पूरी खबर

3.) लखनऊ अलाया अपार्टमेंट हादसा, हिरासत में पूर्व मंत्री का बेटा

लखनऊ में मंगलवार को हुए अलाया अपार्टमेंट हादसे में अखिलेश यादव की सरकार में श्रम राज्य मंत्री रहे शाहिद मंजूर का परिवार फंस गया है। शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश और भतीजे को हादसे का जिम्मेदार बताया जा रहा है। हादसे का शिकार हुई महिला ने शाहिद मंजूर और उनके बेटे का नाम लिया। वहीं लखनऊ से इनपुट के बाद मेरठ में देर रात पुलिस शाहिद मंजूर के जलीकोठी स्थित घर पर पहुंची। वहां शाहिद और नवाजिश से काफी देर पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद पुलिस नवाजिश को देर रात ही लखनऊ ले गई है। जहां आज उससे पूछताछ होगी। वहीं पुलिस ने विधायक के परिवार को शहर न छोड़ने का नोटिस भी दिया है। पूरी खबर पढ़ें

4.) NDRF के साथ आर्मी टीम रेस्क्यू में जुटी रही

लखनऊ के हजरतगंज स्थित 5 मंजिला अलाया बिल्डिंग मंगलवार शाम गिर गई। मलबे में कई लोगों के दबे होने के बाद घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा। NDRF के साथ आर्मी की टीम भी जुटी रही।हादसा मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे हुआ। पूरी खबर पढ़ें