अस्पतालों में मरीजों के इलाज के दौरान चिकित्सकों कोखुद की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने की जरूरत हैं। इसी मकसद से राजधानी के 50 से ज्यादा डॉक्टरों ने गांधी जयंती के दिन सेव द सेवियर थीम पर साइकिल रैली का आयोजन किया।
रविवार को गोल क्लब गोल्फ क्लब चौराहे से लेकर लोहिया पार्क निकाली गई इस रैली में क्रिटिकल केयर मेडिसिन के अलावा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और इंडियन सोसाइटी ऑफ एनेस्थीसिया के सदस्य भी शामिल रहे हैं।
लखनऊ में मुहिम को कामयाब बनाने निकलें डॉक्टर
इंडियन सोसायटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन लखनऊ के सचिव डॉ.तन्मय ने बताया कि 50 से ज्यादा प्रमुख डाक्टरों, इन्टेन्सिव केयर विशेषज्ञ, एनेस्थेटिस्ट और फिजिशियनों ने 'सेव द सेवियर' थीम पर साईक्लोथॉन ऑर्गनाइज किया था।
लोहिया पथ से साईकल चलाकर लोहिया पार्क चौराहा पहुंचे डॉक्टर
इस दौरान इंडियन सोसाईटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन लखनऊ के प्रेसिडेंट डा. एसएस नाथ, सेक्रेटरी डाॅ. तन्मय घटक, आईएमए के सेक्रेटरी डाॅ. संजय सक्सेना, आईएसए के प्रेसिडेंट डाॅ.संदीप साहू और सेक्रेटरी डाॅ.तन्मय तिवारी भी मौजूद रहे हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.