• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Lucknow
  • Lucknow SGPGI Pediatric Gastro Entrologist Conference Veteran Doctors Will Gather On 25 And 26, Conference Will Be Held On Children's Stomach Related Diseases

SGPGI में पीडियाट्रिक गैस्ट्रो क्लीनिक-2023:25 और 26 को जुटेंगे दिग्गज डॉक्टर, बच्चों के पेट संबंधी बीमारी पर होगी कान्फ्रेंस

लखनऊ3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
SGPGI में शनिवार ऑयर रविवार को 2 दिवसीय पीडियाट्रिक गैस्ट्रो क्लीनिक- 2023 का आयोजन किया जाएगा। - Dainik Bhaskar
SGPGI में शनिवार ऑयर रविवार को 2 दिवसीय पीडियाट्रिक गैस्ट्रो क्लीनिक- 2023 का आयोजन किया जाएगा।

SGPGI में शनिवार और रविवार को दो दिवसीय पीडियाट्रिक गैस्ट्रो क्लिनिक-2023 का आयोजन किया जाएगा। इसमें विशेषज्ञ बच्चों के पेट संबंधी विभिन्न गंभीर बीमारियों पर जानकारी साझा करेंगे।

पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग की 26 मार्च को 15वें स्थापना दिवस समारोह पर कान्फ्रेंस आयोजित करेगा। सम्मेलन के लिए देश-विदेश से 100 से अधिक विशेषज्ञों ने पंजीकरण कराया है। विशेषज्ञ लिवर, डायरिया, नियोनेटल कोलेस्टाइसिस, क्रॉनिक लिवर डिजीज, पैंक्रेयाटिस से जुड़ी बीमारियों पर चर्चा करेंगे।

SGPGI में स्थापित हुआ था देश का पहला विभाग

SGPGI में पीडियाट्रिक गैस्ट्रो एंटरोलॉजी विभाग होना एक बड़ी उपलब्धि थी क्योंकि यह उत्तर प्रदेश राज्य के साथ-साथ देश का भी पहला विभाग था। विभाग 26 मार्च 2023 को अपना स्थापना दिवस मना रहा हैं। विभाग का औपचारिक उद्घाटन 26 मार्च 2008 को उत्तर प्रदेश राज्य के तत्कालीन राज्यपाल टीवी राजेश्वर द्वारा किया गया था।