SGPGI में मनाया गया गणतंत्र दिवस:निदेशक ने ध्वजारोहण के बाद अच्छा काम करने वाले स्टॉफ को किया सम्मानित, नई भर्तियों का किया ऐलान

लखनऊ2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
गणतंत्र दिवस पर SGPGI में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। - Dainik Bhaskar
गणतंत्र दिवस पर SGPGI में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

गणतंत्र दिवस के मौके पर SGPGI यानी संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान ने गणतंत्र दिवस पर 22 कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट काम के लिए सम्मानित किया। इस मौके पर निदेशक प्रोफेसर आरके धीमन ने ध्वजारोहण करने के बाद कहा कि 2969 पदों पर शीघ्र ही भर्तियां भी की जाएंगी।

निदेशक ने बताया कि ट्रामा सेंटर में अनेक पदों के वेतनमान में विसंगतियां थी, जिन्हें भी दूर किया गया है। फैकल्टी और नर्सिग पदों पर भर्तियो का कार्य भी चल रहा है।

महिला स्टॉफ को सम्मानित करते प्रो.आरके धीमन
महिला स्टॉफ को सम्मानित करते प्रो.आरके धीमन

एडवांस डायबिटिक सेंटर के विषय में भी जानकारी दी, जिसमें डायबिटीज से संबंधित हर बीमारी के लिए एक ही छत के नीचे समस्त उपचार सुविधाएं होंगी। यह सेंटर सितंबर माह तक कार्य करने लगेगा। ये भी जानकारी दी कि हेड एंड नेक कैंसर विभाग एवं इनफेक्शियस डिजीज विभाग के सृजन की प्रक्रिया भी चल रही है।

ये कर्मचारी हुए सम्मानित

1. कृष्णकांत चौधरी, तकनीकी अधिकारी, न्यूरोसर्जरी

2.अरविंद कुमार श्रीवास्तव, निजी सचिव, क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी और रुमेटोलॉजी

3. राजेश श्रीवास्तव, मुख्य तकनीकी अधिकारी, एंडोक्रिनोलॉजी

4. अरविंद कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

5. अजय कुमार श्रीवास्तव, अपर मंडल सहायक, स्थापना

6. प्रभा मनोज कुमार, लाइब्रेरियन ग्रेड-II, एनएचसी सेल, डीन कार्यालय

7. नागेश्वर लाल, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी कार्डियोलॉजी एन्को लैब

8. रघुनाथ सिंह, पर्यवेक्षक, स्वच्छता

9. अखिल कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी, पैथोलॉजी

10. दीप चंद, कनिष्ठ लेखाकार अधिकारी, एचआरएफ

11. लाल जी, तकनीकी अधिकारी, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन

12. ज्योति सम्पसन, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी, आपातकालीन चिकित्सा

13. टी.जी. राव, कनिष्ठ लेखाकार अधिकारी, वित्त

14. राम अवतार पाल, निजी सचिव, एंडोक्राइन सर्जरी

15.सुधा रानी सेंगर, डीएनएस, नेफ्रोलॉजी

16. श्री हरीश चंद्र यादव, वरिष्ठ परिचारक, बी.एच.आई

17. धीरेंद्र कुमार, चिकित्सा सामाजिक कार्यकर्ता, न्यूरोलॉजी

18. राजू धानुक, परिचारक ग्रेड-1, परीक्षा प्रकोष्ठ

19. दिलीप कुमार, डाटा एंट्री आपरेटर, एफ.आई.आर

20. शिमला सिंह, रोगी सहायक, निदेशक शिविर

21. मेट्टी एम मोरिस, एएनएस, गैस्ट्रो सर्जरी

22. वी.के. श्रीवास्तव, पीए, वित्त विभाग