LU में तय हुई कॉन्वोकेशन की तारीख:26 नवंबर को होगा लखनऊ विश्वविद्यालय का 64वां दीक्षांत समारोह, मेडल पर मंथन जारी

लखनऊ2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
26 नवंबर को होगा लखनऊ विश्वविद्� - Dainik Bhaskar
26 नवंबर को होगा लखनऊ विश्वविद्�

लखनऊ विश्वविद्यालय का 64वां दीक्षा समारोह 26 नवंबर को होना तय हुआ है। मंगलवार को राजभवन से तारीख पर मुहर लगने के बाद विश्वविद्यालय ने इसकी जानकारी दी। हालांकि अभी चीफ गेस्ट यानी मुख्य अतिथि के नाम की घोषणा नही की गई है पर इसको लेकर भी अंदरखाने में भी निर्णय लिए जाने की खबर है।

18 नवंबर को मेडल के लिए होंगे साक्षात्कार

दीक्षा समारोह दिए जाने वाले वाइस चांसलर गोल्ड मेडल इन बेस्ट एनसीसी कैडेट, चांसलर गोल्ड मेडल और चक्रवर्ती गोल्ड मेडल में स्टूडेंट्स के चयन के लिए 18 नवंबर को साक्षात्कार होंगे। उसके बाद फाइनल नामों पर मुहर लगेगी।

दीक्षांत समारोह को लेकर हुई बैठक

LU में कॉन्वोकेशन की डेट फाइनल होने के बाद से तैयारी भी शुरु हो गई। मंगलवार शाम को कुलसचिव डा. विनोद कुमार सिंह ने समितियों के सदस्यों के साथ बैठक कर तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को आयोजन होगा। जिस समिति को जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे समय से पूरा करने के लिए कहा गया है।

समारोह में मंच पर दिए जाएंगे 15 मेडल :

कॉन्वोकेशन के लिए करीब 195 मेडल के लिए स्टूडेंट्स का चयन किया जा रहा है। मुख्य समारोह में मंच पर चांसलर गोल्ड मेडल, चक्रवर्ती गोल्ड मेडल और वाइस चांसलर गोल्ड मेडल इन बेस्ट एनसीसी कैडेट सहित सिर्फ 15 मेडल दिए जाएंगे। बाकी मेडल विभाग स्तर पर वितरित किए जाएंगे।

चांसलर मेडल के लिए सबसे ज्यादा आए नाम -

कॉन्वोकेशन के लिए परीक्षा नियंत्रक ने सभी विभागों से 11 नवंबर तक मेडल के लिए स्टूडेंट्स के नाम मांगे थे। परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना ने बताया कि चांसलर गोल्ड मेडल के लिए 37, चक्रवर्ती गोल्ड मेडल में 19 और वाइस चांसलर गोल्ड मेडल इन बेस्ट एनसीसी कैडेट के लिए आठ स्टूडेंट्स के नाम आए हैं। 18 नवंबर को इन सभी स्टूडेंट्स के साक्षात्कार होंगे। इसके लिए कुलपति की अध्यक्षता में कमेटी तय हो चुकी है। इसमें सभी डीन, प्रवोस्ट, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, प्राक्टर, परीक्षा नियंत्रक और एथेलिटिक्स एसोसिशन के अध्यक्ष शामिल हैं।

खबरें और भी हैं...