• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Lucknow
  • Lucknow University Registrar Of Lucknow University Issued Letter, Instructions To Give Details Of 2nd Semester Students Of PG Along With 3rd And 5th Semester Of UG

15 नवंबर तक देना होगा टैबलेट-स्मार्टफोन के लिए स्टूडेंट्स डाटा:लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने जारी किया पत्र, यूजी के 3rd व 5th सेमेस्टर के साथ पीजी के 2nd सेमेस्टर स्टूडेंट्स की डिटेल देने के निर्देश

लखनऊ2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने पत्र जारी करके यूजी के 3rd व 5th सेमेस्टर के अलावा पीजी के 2nd सेमेस्टर स्टूडेंट्स की डिटेल जारी करने के निर्देश दिए - प्रतीकात्मक चित्र - Dainik Bhaskar
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने पत्र जारी करके यूजी के 3rd व 5th सेमेस्टर के अलावा पीजी के 2nd सेमेस्टर स्टूडेंट्स की डिटेल जारी करने के निर्देश दिए - प्रतीकात्मक चित्र

राज्य सरकार ने यूजी व पीजी के स्टूडेंट्स को टैबलेट, स्मार्टफोन दिए जाने का निर्णय लिया हैं। इसी क्रम में लखनऊ विश्व विद्यालय ने यूनिवर्सिटी व सभी एफिलिएटेड कॉलेजों के स्टूडेंट्स का डाटा तैयार करना शुरू कर दिया है। स्टूडेंट्स की डिटेल्स गूगल लिंक http://bit.ly/studatatemplate के माध्यम से तैयार किया जाना है। शासन से निर्देश मिलने के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. विनोद कुमार सिंह ने यूनिवर्सिटी व सभी एफिलिएटेड कॉलेज को पत्र भेजकर सत्र 2021-22 में अंडरग्रेजुएट के 3rd व 5th सेमेस्टर और पीजी के 3rd सेमेस्टर स्टूडेंट्स का डाटा 15 नवंबर तक अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।

LU रजिस्ट्रार ने एफिलिएटेड कॉलेजों को भेजा पत्र

दरअसल प्रदेश सरकार की तरफ से युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट देने की घोषणा की गई है।लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने करीब 500 से ज्यादा संयुक्त महाविद्यालयों के प्राचार्य और प्रबंधकों को भेज कर सभी डिटेल्स समय से फिल करने को कहां है। सभी कॉलेजों को 15 नवंबर तक यह सूचना उपलब्ध कराने को कहा गया है।

जल्द ही स्मार्टफोन व टेबलेट देने की है तैयारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान युवाओं को स्मार्टफोन-टैबलेट देने की घोषणा की थी। अफसरों की मानें तो दिसंबर के पहले सप्ताह में इन स्टूडेंट्स के लिए टैबलेट और स्मार्टफोन बांटे जाने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। शासन स्तर पर कंपनी की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सरकार हर हाल में चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले ही युवाओं को यह स्मार्टफोन-टैबलेट उपलब्ध करा दिया जाएं।

इनको मिल सकेगा लाभ

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सत्र 2021-22 में अध्ययनरत सभी स्टूडेंट्स का डेटा उपलब्ध कराया जाना है। इसमें यह भी स्पष्ट किया गया है कि विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के पीजी क्लासेज के 3rd सेमेस्टर व यूजी के 3rd व 5th सेमेस्टर के स्टूडेंट्स का डाटा भी भेजना होगा।

खबरें और भी हैं...