यूपी बोर्ड परीक्षा 2023:बोर्ड परीक्षा के लिए सचल दल तैयार, 4 टीमें करेगी 6 जिलों की निगरानी

लखनऊ2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए लखनऊ में मंडलीय सचल दस्ते ल गठन शुक्रवार को कर दिया गया। - Dainik Bhaskar
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए लखनऊ में मंडलीय सचल दस्ते ल गठन शुक्रवार को कर दिया गया।

16 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी अंतिम दौर में हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा की निगरानी के लिए 4 मंडलीय सचल दस्ते गठित कर दिए गए हैं।

मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेंद्र तिवारी के मुताबिक सचल दस्ता लखनऊ समेत मंडल के जिलों के परीक्षा केंद्रों की निगरानी करेगा। हर सचल दल में दो पुरुष और दो महिला सदस्य शामिल हैं। परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च के बीच होगी।

इन्हें सौंपा जिम्मा

यह सचल दल लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, हरदोई और रायबरेली के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेगा। प्रथम सचल दस्ता का प्रभारी जेडी लखनऊ सुरेन्द्र तिवारी दूसरे सचल दल का प्रभारी डीडीआर लखनऊ मण्डल ओम प्रकाश मिश्र, तीसरे के प्रभारी एडी बेसिक श्याम किशोर तिवारी और चौथ सचल दल का प्रभारी मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार को बनाया गया है।