जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर गुरुवार को मोहनलालगंज सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने दुबग्गा आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने अपने दुबग्गा आवास पर आईटी सेल के करीब 200 लोगों के साथ बैठक की और सभी ने लखनऊ को नशा मुक्त लखनऊ बनाने का संकल्प लिया, कौशल किशोर ने कहा जैसे कश्मीर में धारा 370 और 35A को मुक्त कराया गया। इसी तरह नशामुक्त समाज आंदोलन से हम संकल्प लेते हैं कि लखनऊ को नशा मुक्त लखनऊ और सम्पूर्ण देश को नशामुक्त बनाएंगे।
युवाओं ने लिया नशामुक्त लखनऊ बनाने का संकल्प
कौशल किशोर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में हजारों महापुरुष अंग्रेजो से लड़ाई लड़ते हुए शहीद हो गए वह अंग्रेजों के सामने झुके नहीं, उन्होंने फांसी पर चढ़ना पसंद किया लेकिन अंग्रेजों के सामने झुके नही। कौशल किशोर ने कहा अंग्रेज तो चले गए लेकिन अंग्रेजों के द्वारा शुरू किया गया नशा पूरे भारत देश को बर्बाद कर रहा है, उन्होंने आगे कहा हम सभी लोगों को अपने साथियों को अपने देश को, लखनऊ को इस नशा रूपी दुश्मन से बचाना है और “नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का” के तहत लोगों को जागरूक करना है, उन्हें नशे से दूर रहने का संकल्प कराना है।
सोशल मीडिया पर नशा मुक्त अभियान का चलाएं ट्रेंड
कौशल किशोर ने आईटी सेल के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करें और अच्छी बातें, स्वच्छता के लिए, नशा मुक्त रहने के लिए, लोगों को जागरूक करने के लिए एक अच्छा संदेश देने के लिए प्रतिदिन कुछ ना कुछ पोस्ट करें और सभी अच्छी बातों को शेयर करके बात को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.