500 रुपए दिहाड़ी पर ले आए फर्जी मरीज:आरोप- 250 मजदूरों को लखनऊ के निजी मेडिकल कॉलेज ने बंधक बनाया, डॉक्टर को 22 फरवरी तक जेल भेजा गया

लखनऊएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
मजदूरों को जबरदस्ती वीगो और इंजेक्शन लगाया।

लखनऊ में मंगलवार को सनसनीखेज मामला सामने आया है। एमसी सक्सेना मेडिकल कॉलेज ने मान्यता के लिए 250 से अधिक स्वस्थ मजदूरों को बंधक लिया। इसके बाद उनको वीगो और इंजेक्शन लगाकर फर्जी इलाज शुरू कर दिया। विरोध करने पर जबरन कमरे में बंद कर दिया। मौका पाकर एक मजदूर दीवार फांदकर भागा और पुलिस को जाकर पूरा सच बताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल मालिक के बेटे को अरेस्ट कर जांच शुरू कर दी। बाद में गिरफ्तार लव शेखर को एसीजेएम सत्यवीर ने 22 फरवरी तक जेल भेज दिया। कोर्ट ने आरोपी की ओर से दी गई जमानत अर्जी को भी खारिज कर दिया। इसके पहले ठाकुरगंज पुलिस ने लव शेखर को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में लेने का आदेश दिया।

दरअसल, पूरा मामला ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में एमसी सक्सेना मेडिकल कॉलेज से जुड़ा है। आरोप यह है कि यहां पर 250 से ज्यादा से मजदूरों को बंधक बनाकर मैजिक व डाला से यहां लाया गया। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में एमसी सक्सेना ग्रुप ऑफ कॉलेज है। दुबग्गा में इससे संबद्ध डॉ. आरआर सिन्हा मेमोरियल हॉस्पिटल है। अस्पताल के भीतर सभी को ले जाया गया। वहां सभी को अलग-अलग बेड में लेटने के लिए कहा गया। सभी मजदूर लेट गए। इसके बाद कर्मचारी ने कुछ मजदूरों को वीगो व इंजेक्शन लगाने के लिए कहा। बताया जा रहा है कि इन मजदूरों को 500 रुपए दिहाड़ी पर फर्जी मरीज बनाकर लाया गया था।

गिरफ्तार प्रशासनिक हेड शेखर सक्सेना
गिरफ्तार प्रशासनिक हेड शेखर सक्सेना

ये तहरीर दी

सीतापुर के बिहाड़ा के रहने वाले अंशू कुमार ने पुलिस को तहरीद दी, जिसमें बताया कि सोमवार को कुछ लोग उनसे मिलने आए। कहा कि जानकीपुरम लेवर अड्डे से इंजीनियरिंग कॉलेज व M C सक्सेना ग्रुप आफ कॉलेज में चलना पड़ेगा, इसके लिए तुमको 500-500 रुपए मिलेंगे। तुमको सिर्फ हॉस्पिटल में बेड पर लेटना पड़ेगा। सिर्फ इस काम के आपको रुपए मिलेंगे। साथ ही हाथ में वीगो और इंजेक्शन लगवाना पड़ेगा और आप लोग अपना पर्चा बनवा लेना। जब हम सब वहां गए तो कई इंजेक्शन लगाने लगे। इस पर हम लोग डर गए। हमे लगा कि कहीं ये लोग किडनी और गुर्दा तो नहीं उखाड़ रहे। मैं अचानक उठकर भागने लगा। इस पर मेरे साथी को कमरे में बंधक बना लिया। कृपया कर हम सबको बचाने की कृपा करें।

मेडिकल कॉलेज से भागकर अंश नाम के मजदूर ने पुलिस को सच बताया।
मेडिकल कॉलेज से भागकर अंश नाम के मजदूर ने पुलिस को सच बताया।

इस बीच कुछ को जबरन सुई लगाई भी गई। इसी पर बवाल हो गया। मौका पाकर अंश नाम का मजदूर करीब तीन घंटे की जद्दोजहद के बाद किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहा। उसने ठाकुरगंज पुलिस को बताया, शाम चार बजे तक मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। फिर हॉस्पिटल से मजदूरों को रिहा कराया गया।

पुलिस ने पहुंचकर मजदूरों को आजाद कराया।
पुलिस ने पहुंचकर मजदूरों को आजाद कराया।

स्वास्थ्य महकमे की टीम भी पहुंची
डिप्टी सीएमओ डॉ. एपी सिंह व डॉ. केडी मिश्रा भी अस्पताल पहुंचे। पूरी जानकारी जुटाई। डॉ. केडी मिश्र ने दैनिक भास्कर को बताया कि पहले लगा कि मान्यता के लिए मरीजों को बुलाया गया होगा पर DGME से बात करने पर बताया कि ऐसी कोई विजिट उस कार्यालय से इस संस्थान में प्रस्तावित नही थी, इसलिए इस पूरी कवायद का मकसद समझ से परे है। मामला गंभीर था, पर बड़ी संख्या में पुलिस बल ने पहुंचकर परिस्थितियों को संभाला अब सभी महिला-पुरुष बंधक सुरक्षित है। अस्पताल का रजिस्ट्रेशन है, पर जो भी विधिक कार्रवाई होगी जरूर की जाएगी।