हस्तशिल्प महोत्सव में बार काउंसिल के अधिवक्ताओं का सम्मान:महासंगम पवन सिंह चौहान बोले- ये महोत्सव भारत की सभ्यता, हस्तशिल्प का महासंगम

लखनऊ2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
लखनऊ हस्तशिल्प के आयोजक, एमएलसी पवन सिंह चौहान को भगवान राम का स्मृति चिन्ह देते हुए।  - Dainik Bhaskar
लखनऊ हस्तशिल्प के आयोजक, एमएलसी पवन सिंह चौहान को भगवान राम का स्मृति चिन्ह देते हुए। 

लखनऊ के स्मृति उपवन में चल रहे हस्तशिल्प महोत्सव में शनिवार को यूपी बार काउंसिल के लगभग 65 से ज्यादा अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीतापुर से एमएलसी पवन सिंह चौहान मुख्य अतिथि रहे।

पवन सिंह चौहान समेत यूपी बार काउंसिल के चेयरमैन प्रदीप कुमार सिंह, इस्कॉन मंदिर अयोध्या के अध्यक्ष षड्भुज गौर दास के साथ आयोजक अरुण प्रताप सिंह, गुंजन वर्मा, रणवीर सिंह व विनय दुबे ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम की शुरुआत शाइनिंग स्टार इंस्टीट्यूट के बच्चों की गणेश वंदना से हुई। इसके बाद धीरेंद्र की कथक परफॉरमेंस की खूब तारीफ हुई। नृत्यांगना व एक्सप्रेशन क्वीन, वैष्णवी रावत ने मैशप सॉन्ग से समा बांधा तो वहीं विंग फाउंडेशन द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।

इस मौके पर, मुख्य अतिथि पवन सिंह चौहान ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि, “ये महोत्सव उत्तर प्रदेश समेत पूरे भारत की सभ्यता और कला व हश्तशिल्प का महासंगम है। इसके लिए मैं सभी आयोजक मंडल को शुभकामनाएं देता हूं। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय मे इससे भी बड़ा महोत्सव होगा”।

खबरें और भी हैं...