उत्तर प्रदेश सरकार ने कारागार विभाग में एक साथ 12 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसमें खास बात यह है कि लखनऊ के आदर्श कारागार और जिला कारागार के अधीक्षकों का भी तबादला कर दिया गया है। जिन जिलों के जेल अधीक्षक बदले गए हैं उनमें बागपत, देवबंद, हमीरपुर, जौनपुर, बलरामपुर, लखनऊ, मेरठ, बहराइच फतेहगढ़, अंबेडकर नगर और पीलीभीत शामिल हैं।
बीते 10 दिन में 24 जेल अधीक्षकों के हो चुके हैं तबादले
इससे पहले उत्तर प्रदेश की जेलों में व्यवस्था को सुधारने के लिए बीते 10 दिनों में 24 जेल के बड़े पैमाने पर जेल अधीक्षकों के तबादले किए गए थे। नोएडा समेत 12 जेल अधीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किये गए थे। इसमें फतेहगढ़, कानपुर देहात, गाजीपुर, नोएडा, मऊ, मुजफ्फरनगर, वाराणसी, आगरा, अयोध्या, मथुरा, गोरखपुर, रायबरेली जिले शामिल हैं, जहां के जेल अधीक्षकों को नई जिम्मेदारी दी गई थी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.