लखनऊ के ऐशबाग स्थित रामलीला मैदान में गुरुवार को यज्ञसेनी वैश्य (हलवाई) समाज ने होली मिलन समारोह आयोजित किया। आयोजन यूपी यज्ञसेनी वैश्य महासभा एवं यूपी यज्ञसेनी वैश्य युवा ऐशबाग सेवा समिति की ओर से किया गया। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ वैवाहिक परिचय सम्मेलन भी हुआ। कार्यक्रम में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चीफ गेस्ट रहे।
इस दौरान कार्यक्रम में महासभा के संरक्षक राम चन्द्र गुप्ता, अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता और महामंत्री नीरज गुप्ता भी शामिल रहे।
होली मिलन समारोह की शुरुआत यज्ञसेनी महाराज की आरती से हुई। जिसके बाद सभी ने गले मिल एक दूसरे को होली की बधाई दी। इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिनमें राधा कृष्ण झांकी और फूलों की होली खास रही। सभी की परफॉरमेंस पर लोगों ने खूब तालियां बजाईं। इसके अलावा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में फर्स्ट डिवीजन पास होने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया।
महामंत्री नीरज गुप्ता ने बताया कि होली मिलन समारोह का आयोजन करीब 30 सालों से हो रहा है। उन्होंने कहा इस समारोह का मुख्य उद्देशय युवक--युवतियों का वैवाहिक परिचय रहता है। इससे समाज के लोगों को रिश्ता ढूंढने में आसानी होती है। साथ ही समाज में अच्छा संदेश भी जाता है। लखनऊ समेत आस-पास के जिलों से लोग यहां आकर रेजिस्ट्रेशन कराते हैं। आने वाले दिनों में निशुल्क सामूहिक विवाह आयोजित करेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.