लखनऊ में UP सरकार रोड शो निकालने की तैयारी में है। मुंबई और चेन्नई में रोड शो करने के बाद बुधवार को लखनऊ में रोड शो होगा। इस दौरान 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के MOU साइन होने की उम्मीद है। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी इसकी अगुवाई कर रहे हैं।
योगी से मिलेंगे
विभिन्न राज्यों से आए उद्यमी व निवेशक शाम 6 बजे मुख्यमंत्री आवास पर सीएम से मुलाकात करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री उद्योगपतियों के साथ संवाद करेंगे। साथ ही प्रदेश में निवेश को लेकर उनके विचार जानेंगे। सभी उद्यमी व निवेशक मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित हाई-टी में सम्मिलित होंगे।
इन कंपनियों के साथ साइन हो रहे MOU
इन कंपनियों से मिलेगा 500-500 करोड़ के निवेश
महाकौशल एग्रीकॉर्प, एनआईआईएनआर हाईजीन केयर, स्केलर ग्रुप हैदराबाद, ज्ञान दूध, केंट आरओ सिस्टम 500-500 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव के लिए एमओयू साइन करेगा। रोड शो में इकावो एग्री डेली प्राइवेट लिमिटेड 375 करोड़, रमा इंडस्ट्रीज 300 करोड़, बंसल वायर 300 करोड़, लोहिया ग्रुप, मधुसुदन घी, क्रीमी फूड , गोपाल द्वारा 250-250 करोड़ रुपये का एमओयू साइन किया जाएगा। इसके अलावा क्रिस्टल ग्रुप 200 करोड़ और अन्य कई कम्पनियों द्वारा 50 से 200 करोड़ तक के निवेश का कई प्रस्ताव के लिए एमओयू साइन होगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.