लखनऊ में रोड शो से आएंगे 50 हजार करोड़:20 से ज्यादा कंपनियां साइन करेंगी MOU, आज शाम को CM के साथ हाई-टी पर मिलेंगे उद्यमी

लखनऊ3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
लखनऊ में आज रोड शो निकलेगा। - Dainik Bhaskar
लखनऊ में आज रोड शो निकलेगा।

लखनऊ में UP सरकार रोड शो निकालने की तैयारी में है। मुंबई और चेन्नई में रोड शो करने के बाद बुधवार को लखनऊ में रोड शो होगा। इस दौरान 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के MOU साइन होने की उम्मीद है। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी इसकी अगुवाई कर रहे हैं।

योगी से मिलेंगे
विभिन्न राज्यों से आए उद्यमी व निवेशक शाम 6 बजे मुख्यमंत्री आवास पर सीएम से मुलाकात करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री उद्योगपतियों के साथ संवाद करेंगे। साथ ही प्रदेश में निवेश को लेकर उनके विचार जानेंगे। सभी उद्यमी व निवेशक मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित हाई-टी में सम्मिलित होंगे।

इन कंपनियों के साथ साइन हो रहे MOU

  • सिटी गोल्ड कॉर्पोरेशन साथ 10 हजार करोड़ रुपए
  • हिमायुं रोड माइल के साथ 15,000 करोड़ रुपए
  • वरूण बेवरेजेज के साथ 3400 करोड़ रुपए
  • रिमझिम इस्पात कानपुर के साथ 2000 करोड़
  • डीएस ग्रुप नोएडा 2000 करोड़
  • वर्ड विजर्ड ग्रुप 1500 करोड़
  • हल्दीराम ग्रुप दिल्ली-नोएडा 1400 करोड़
  • सिगमा बैटरी के साथ 1000 करोड़ रुपए
  • एसपीएस कनाडा ग्रुप 1000 करोड़
  • निदान डायग्नोस्टिक सेंटर 750 करोड़

इन कंपनियों से मिलेगा 500-500 करोड़ के निवेश
महाकौशल एग्रीकॉर्प, एनआईआईएनआर हाईजीन केयर, स्केलर ग्रुप हैदराबाद, ज्ञान दूध, केंट आरओ सिस्टम 500-500 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव के लिए एमओयू साइन करेगा। रोड शो में इकावो एग्री डेली प्राइवेट लिमिटेड 375 करोड़, रमा इंडस्ट्रीज 300 करोड़, बंसल वायर 300 करोड़, लोहिया ग्रुप, मधुसुदन घी, क्रीमी फूड , गोपाल द्वारा 250-250 करोड़ रुपये का एमओयू साइन किया जाएगा। इसके अलावा क्रिस्टल ग्रुप 200 करोड़ और अन्य कई कम्पनियों द्वारा 50 से 200 करोड़ तक के निवेश का कई प्रस्ताव के लिए एमओयू साइन होगा।