108 साल पहले काशी से चोरी हुई मां अन्नपूर्णा की प्राचीन प्रतिमा आज दिल्ली में यूपी सरकार को सौंपी जाएगी। इसके बाद 18 जिलों में 'पुनर्स्थापना यात्रा' के जरिए मां अन्नपूर्णा भक्तों के सामने होंगी। 14 नवंबर को काशी में उनकी प्रतिमा पहुंचेगी। मंत्री नीलकंठ तिवारी ने बताया कि देवत्थान एकादशी यानी 15 नवंबर को नगर भ्रमण के बाद श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में सीएम योगी आदित्यनाथ खुद प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।
गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ और जौनपुर के भक्तों के सामने मां अन्नपूर्णा पहुंचेंगी। तय रूट के मुताबिक पहले दिन का रात्रि विश्राम तीर्थ क्षेत्र सोरो कासगंज में होगा। दूसरे दिन कानपुर और तीसरे दिन अयोध्या में रात्रि में यात्रा रोकी जाएगी। इनके स्वागत के लिए अलग-अलग जिलों के प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
भारत को अमेरिका से जल्द मिलने वाली हैं 157 और दुर्लभ धरोहर
लखनऊ आए केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने बताया था कि PM नरेंद्र मोदी के हालिया अमेरिका दौरे के बाद 157 ऐसी ही धरोहरों की वापसी का रास्ता साफ हुआ है। यह भी जल्द भारत लाई जाएगी। 2014 के बाद अब तक 42 दुर्लभ धरोहरों को देश वापस लाया जा चुका है। जबकि 1976 से 2013 तक कुल 13 दुर्लभ प्रतिमा-पेंटिंग ही वापस लाई जा सकी थीं।
'पुनर्स्थापना यात्रा' का इन मंदिरों के पास होगा स्वागत
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.