लखनऊ नगर निगम की टीम ने 75 घंटे तक सफाई अभियान चलाया। इस दौरान कूड़ा डंपिंग प्वाइंट के 142 स्थानों से कूड़ा हटाने का काम किया गया। इंदिरा नगर में एक कार्यक्रम के दौरान मेयर संयुक्ता भाटिया ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट को समाप्त कर उन स्थानों पर सौंदर्यीकरण किए जाने का काम किया गया।
इंद्रजीत सिंह की मौजूदगी में समापन कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा नगर सेक्टर 22 में गोल चौराहे के पास किया गया।जहां के जीवीपी को समाप्त कर वहां नेकी की दीवार, स्वच्छता चौकी व कचरा साफ कर एक अत्यंत सुंदर वर्टिकल गार्डन बनाया गया है। 142 जगहों पर भी इसी प्रकार वर्टिकल गार्डन इत्यादि तरीकों से सौन्दर्यकरण का कार्य कराकर अभियान को सफल बनाया गया है। मेयर ने समस्त नगर वासियों से इन स्थलों को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की। उनमें जागरूकता का प्रसार भी किया। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण' की नेशनल रैंकिंग में अपना लखनऊ बना 'न०1 शहर' को लेकर मील सम्मान पत्र को लेकर भी उन्होंने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी। उनका उत्साहवर्धन भी किया। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ - साथ आम जन में समेकित कूड़ा प्रबंधन के प्रति जागरूकता का संचार करने एवं उनकी सहभागिता बढ़ाने का रहा, जिससे कि नगर को और अधिक स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सके।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.