शहर की हवा को साफ रखने के लिए चलेगा अभियान:ट्रैफिक विभाग के साथ मिलकर नगर निगम करेगा काम, लखनऊ 'स्वच्छ वायु सर्वेक्षण' में मिला है पहला स्थान

लखनऊ4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

लखनऊ की हवा को साफ रखने के लिए नगर निगम ट्रैफिक विभाग के साथ मिलकर काम करेगा। इसमें चौराहों पर लोगों को जागरूक किया जाएगा कि वह रेड सिग्नल के दौरान गाड़ी बंद रखे। मेयर संयुक्ता भाटिया ने यह जानकारी दी।

स्मार्ट सिटी कार्यालय में मेयर लखनऊ को स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में पहला स्थान मिलने पर अपनी बात रख रही थी। लखनऊ को इसके लिए डेढ़ करोड़ रुपए मिले हैं। मेयर ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में हमने वायु गुणवत्ता सुधार पर कार्य किया है। यह इसी का परिणाम है। अब हम लखनऊ वासियो के लिए लखनऊ में "इज ऑफ लिविंग स्टैण्डर्ड" को सर्वोत्तम बनाने के लिए सभी बिंदुओं पर कार्य कर रहे है।

हर आदमी चाहता है लखनऊ में एक घर हो
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश ही नहीं देश का प्रत्येक परिवार चाहता है कि मेरा भी एक घर लखनऊ में हो जिससे हम सकून से जी सके। लखनऊ नगर निगम शहर को लाजवाब बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है साथ ही "मुस्कुराइए कि आप लखनऊ में है" को सार्थक करने में लगातार प्रयास किया जा रहा है।

संयुक्ता भाटिया ने आगे कहा कि मुस्कुराइये आप लखनऊ में हैं, यह सिर्फ कुछ शब्द नहीं, बल्कि जज्बात हैं उन लोगों के जो लखनऊ में रहते हैं और जो यहां घूमने आते हैं। संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, किफायती आवास, भूमि योजना, पार्क, परिवहन, जल आपूर्ति, कचरा प्रबंधन और पर्यावरण की गुणवत्ता जैसे 15 मानकों पर पुराना शहर लखनऊ कैसे नया इतिहास लिख रहा है। देश में रहने के हिसाब से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का कोई जवाब नहीं।

केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय द्वारा को ‘ईज ऑफ लिविंग’ (Ease of Living) सर्वे जारी करने जा रहा है। हमारी लखनऊ की जनता से अपील है कि वो इस सर्वे में अपनी सहभागिता दें और अपने शहर लखनऊ को पहले पायदान पर लाने में सहयोग दें।

भविष्य में और सुधार के लिए तैयारी
महापौर ने बताया कि अगले 6 महीनों के लिए हमारा ऐक्शन प्लान तैयार है, हवा को साफ रखने के लिए आवासीय समितियों और स्कूल विद्यालयों के बच्चों को साथ लेकर अभियान चलाया जाएगा। NGO के साथ मिलकर चौराहों पर रेड लाइट होने पर गाडियों को बंद करके पॉल्यूशन कंट्रोल करने हेतु योजना पर अमल किया जाएगा।