बाराबंकी में लव जिहाद:खुद को देशराज बताकर हिंदू लड़की को भगा ले गया अब्दुल, परिवार ने लगाया कई लड़कियों को शिकार बनाने का आरोप

बाराबंकी2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
परिवार ने थाने पहुंचकर दी पुलिस को तहरीर - Dainik Bhaskar
परिवार ने थाने पहुंचकर दी पुलिस को तहरीर

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में लव जिहाद का मामला सामने आया है। जहां मुस्लिम युवक पर धार्मिक पहचान छिपाकर लड़की को भगाने का आरोप लगाते हुए एक परिवार ने पुलिस को तहरीर दी है। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस लड़की का मेडिकल करा रही है। इसके बाद बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ममला जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र के अमरसंडा गांव का है।

देशराज निकला अब्दुल वहाब

लड़की के परिवार ने बताया कि युवक उनके यहां काम करता था। युवक ने अपना नाम देशराज बताया था, जबकि उसका असली नाम अब्दुल वहाब है। अब्दुल ने खुद को हिंदू बताकर उसकी बेटी को भगा ले गया। आरोपी शादीशुदा है और उसका पांच साल का एक बेटा भी है।

कई लड़कियों को शिकार बनाने का आरोप

परिवार ने बताया कि, आरोपी युवक पहले भी पर कई लड़कियों को अपना शिकार बना चुका है। उन्होंने युवक पर दबाव बनाकर लड़की के धर्मांतरण का भी आरोप लगाया। हालांकि, लड़की अब अपने घर आ चुकी है। लड़की का मेडिकल कराया जा रहा है।

मैरिज सर्टिफिकेट पर पत्नी का नाम सिमरन

तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच में एक मैरिज सर्टिफिकेट मिला है। जो अब्दुल वहाब के नाम है। लेकिन सर्टिफिकेट पर पत्नी का नाम सिमरन लिखा है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि, क्या लड़की का नाम बदलवाकर उससे शादी की गई है।

बयान के आधार पर होगी कार्रवाई

जिले के एएसपी डॉ. अवधेश सिंह ने बताया कि कुर्सी थाना क्षेत्र के अमरसंडा गांव के निवासी ने 22 साल लड़की को भगाकर शादी करने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी सहित लड़की को अहिरक्षा में ले लिया है। लड़की का मेडिकल कराया जा रहा है। बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...