इकाना की पिच पर भड़के हार्दिक पांड्या:कहा- पिच सदमा देने वाली, यह टी-20 के लायक नहीं थी; इसलिए लो स्कोरिंग रहा मैच

लखनऊ2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को मैच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या लखनऊ की पिच से निराश दिखे। उन्होंने कहा कि यह टी 20 क्रिकेट के लायक नहीं है। इसलिए मैच लो स्कोरिंग रहा। उधर, सोमवार को सूर्य कुमार यादव ने सीएम योगी से मुलाकात की।

सोमवार को सूर्य कुमार यादव ने सरकारी आवास पर सीएम योगी से शिष्टाचार भेंट की।
सोमवार को सूर्य कुमार यादव ने सरकारी आवास पर सीएम योगी से शिष्टाचार भेंट की।

हार्दिक ने कहा, "मुझे हमेशा विश्वास था कि हम मैच को फिनिश करने में सक्षम होंगे, लेकिन इसमें काफी देर हो गई। ये सभी मैच परिस्थितियों को देखते हुए महत्वपूर्ण हैं। आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह दबाव लेने के बजाय स्ट्राइक रोटेट करने के बारे में था। ठीक यही हमने किया। हमने अपने बेसिक्स पर पूरा ध्यान दिया।"

उन्होंने कहा, "सच कहूं तो यह एक विकेट सदमा देने वाला था। अब तक हमने जितने भी मैच खेले हैं। मुझे मुश्किल विकेटों से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं, लेकिन ये दोनों विकेट टी 20 के लिए नहीं बने हैं। कहीं न कहीं क्यूरेटर या जिस मैदान में हम खेलने जा रहे हैं, उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे पिचों को पहले तैयार कर लें। उसके अलावा सारी चीजों से खुश हूं।"

अब देखिए मैच के दौरान की तस्वीरें

राहुल त्रिपाठी स्पिन गेंदबाजी के सामने स्वीप खेलते हुए।
राहुल त्रिपाठी स्पिन गेंदबाजी के सामने स्वीप खेलते हुए।
राहुल स्पिन गेंदबाजों के सामने थोड़े परेशान नजर आए।
राहुल स्पिन गेंदबाजों के सामने थोड़े परेशान नजर आए।
फील्डिंग के दौरान बॉल फेंकता भारतीय खिलाड़ी।
फील्डिंग के दौरान बॉल फेंकता भारतीय खिलाड़ी।
वॉशिंगटन सुंदर ने छोटी लेकिन अच्छी पारी खेली। वह रन आउट हो गए।
वॉशिंगटन सुंदर ने छोटी लेकिन अच्छी पारी खेली। वह रन आउट हो गए।
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते टीम इंडिया के खिलाड़ी।
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते टीम इंडिया के खिलाड़ी।
इकाना में क्षमता से ज्यादा दर्शक आ गए थे। इस दौरान लहराता तिरंगा देखने लायक था।
इकाना में क्षमता से ज्यादा दर्शक आ गए थे। इस दौरान लहराता तिरंगा देखने लायक था।
सूर्य कुमार यादव के लिए उनके समर्थन में पोस्टर लिखते दर्शक।
सूर्य कुमार यादव के लिए उनके समर्थन में पोस्टर लिखते दर्शक।
सूर्य कुमार यादव ने चौका लगाया तो पांडया ने उनको गले लगा लिया।
सूर्य कुमार यादव ने चौका लगाया तो पांडया ने उनको गले लगा लिया।
सीएम जब स्टेडियम पहुंचे तो उनके साथ राजीव शुक्ला भी मौजूद थे।
सीएम जब स्टेडियम पहुंचे तो उनके साथ राजीव शुक्ला भी मौजूद थे।
न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाते सीएम आदित्यनाथ।
न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाते सीएम आदित्यनाथ।
दर्शकों के बीच हाथ हिलाकर उनका अभिनंदन स्वीकार करते सीएम।
दर्शकों के बीच हाथ हिलाकर उनका अभिनंदन स्वीकार करते सीएम।
भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या को सीएम ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या को सीएम ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
मैच से पहले गुब्बारे छोड़ते सीएम योगी आदित्यनाथ।
मैच से पहले गुब्बारे छोड़ते सीएम योगी आदित्यनाथ।
भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोग खड़े होकर मैच देखने लगे।
भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोग खड़े होकर मैच देखने लगे।
मैच देखने आए दर्शकों में जोश देखने को मिला। करीब 5000 से ज्यादा टी- शर्ट बिके।
मैच देखने आए दर्शकों में जोश देखने को मिला। करीब 5000 से ज्यादा टी- शर्ट बिके।
मैच को लेकर लोगों को जबरदस्त उत्साह दिखा। दर्शकों ने भारतीय खिलाड़ियों को चीयर किया।
मैच को लेकर लोगों को जबरदस्त उत्साह दिखा। दर्शकों ने भारतीय खिलाड़ियों को चीयर किया।
टीम इंडिया की बैटिंग के दौरान कुछ तरह जश्न मनाया गया।
टीम इंडिया की बैटिंग के दौरान कुछ तरह जश्न मनाया गया।
सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन भी इकाना पहुंचे थे।
सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन भी इकाना पहुंचे थे।
दर्शकों में मैच के दौरान काफी जोश देखने को मिला।
दर्शकों में मैच के दौरान काफी जोश देखने को मिला।
इकाना के बाहर दोपहर 12 बजे लंबी लाइन लग गई थी।
इकाना के बाहर दोपहर 12 बजे लंबी लाइन लग गई थी।
बक्सर बिहार से आए अर्जन अपने दोस्तों के साथ सेल्फी लेना नहीं भूले।
बक्सर बिहार से आए अर्जन अपने दोस्तों के साथ सेल्फी लेना नहीं भूले।
पांडया और अर्शदीप गेंदबाजी के दौरान कुछ इस अंदाज में नजर आए।
पांडया और अर्शदीप गेंदबाजी के दौरान कुछ इस अंदाज में नजर आए।