उत्तर प्रदेश में चुनाव के करीब आते ही राजनीतिक दुश्मन एक होने के करीब आ रहे है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा के साथ चुनाव लड़ने को लेकर कई शर्तें रखी है। जिन्हें गठबंधन से पहले पूरा कराने का मजबूत आश्वासन बीजेपी से चाहते है। 27 अक्टूबर को ओम प्रकाश राजभर पूर्वांचल में पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित एक बड़ी रैली में भागीदार संकल्प मोर्चा के साथ चुनाव लड़ने का ऐलान कर सकते है। प्रेस वार्ता में ओम प्रकाश राजभर बोले कि , बीजेपी अगर हमारे मुद्दों पर साथ आये तो साथ जाने को तैयार है। जो भी पार्टी हमारे मद्दे पर साथ आती है हम उसके साथ है।
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि, भागीदारी संकल्प मोर्चा तमाम मुद्दों पर बनाया गया। मोर्चा ने तय किया है जो भी पार्टी मुद्दों पर समझौता करेगी वो साथ आएगी। पार्टी का 19वां स्थापना दिवस है 27 अक्टूबर को मऊ में उसकी घोषणा की जाएगी। 27 अक्टूबर को हलधरपुर मऊ में घोषणा होगी कि हम किसके साथ गठबंधन करेंगे। आज 11 बजे भागीदारी संकल्प मोर्चा की एक बैठक होनी है। 27 तारीख को हमारा मोर्चा एक मंच पर दिखेगा। बीजेपी अगर हमारे मुद्दों पर साथ आये तो साथ जाने को तैयार है। जो भी पार्टी हमारे मुद्दे पर साथ आती है हम उसके साथ है।
ये मांगे भाजपा पूरी करें तब हम विचार करेंगे
प्रेस वार्ता में ओम प्रकाश राजभर ने गठबंधन से पहले बीजेपी से मांग रखी है। देश में पिछडों की जातिगत जनगणना,
-रोहिणी आयोग की रिपोर्ट को लागू करने, उत्तर प्रदेश में सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू किया जाए।
-यूपी में घरेलू बिजली का बिल माफ किया जाए, एक समान अनिवार्य और मुफ्त शिक्षा दी जाए।
-राजभर ने पुलिस कर्मचारियों की बॉर्डर सीमा समाप्त हो, इन्हें अपने जिले में तैनाती की छूट हो।
-साथ ही पुलिस ड्यूटी की आठ घंटे की सीमा निर्धारित हो और साप्ताहिक अवकाश दी जाए।
-पुरानी पेंशन बहाल की जाए, होमगार्ड, पीआरडी और चौकीदार दोनों पुलिस के समान सुविधाएं मिलें।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.