सरकारी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए दैनिक भास्कर फिर से 5 लेटेस्ट नौकरियों की जानकारी लेकर आया है। 10वीं पास के लिए आज 4 नौकरियां हैं। इंटेलिजेंस ब्यूरो में 1675, तेलंगाना हाईकोर्ट में ऑफिस सब ऑर्डिनेट के 1226 और MPESB में फॉरेस्ट गार्ड के 2112 पदों पर आवेदन कर सकते हैं। छात्र स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में 11000 से ज्यादा पदों पर भी अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्शन होने पर 21 हजार रुपए मंथली सैलरी मिलेगी।
वहीं, 12 पास छात्रों के लिए OSSSC यानी ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग ने नर्सिंग ऑफिसर के 7483 पदों पर भर्ती निकाली है।
ऊपर ग्राफिक्स में शामिल कोई भी भर्ती आपकी क्वालिफिकेशन से मैच करती है तो तुरंत अप्लाई करें। अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं। साथ ही, इन नौकरियों से जुड़े एग्जाम क्वालिफाई करने के लिए हमने नीचे 10 ऐसे करेंट अफेयर्स दिए हैं जो एग्जाम में पूछे जा सकते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.