10 दिवसीय लखनऊ बुक फेयर शुरू:30 स्टॉल्स में लोगों ने तलाशी पसंदीदा किताब, पुरानी बुक के बदले ले सकेंगे नई पुस्तक

लखनऊ3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

लखनऊ के रविन्द्रालय मैदान में शुक्रवार को 10वें लखनऊ बुक फेयर की शुरुआत हुई। 10 दिनों तक चलने वाला ये बुक फेयर पाठकों के लिए स्वर्ग से कम नहीं। यहां करीब 30 बुक स्टॉल लगे हैं। फेयर में नेशनल बुक ट्रस्ट, ओशो तपोवन, यूपी हिंदी संस्थान और रामपुर रजा लाइब्रेरी जैसे मशहूर पब्लिशर और बुक सेलर ने शिरकत की है। इसके अलावा इस बार फेयर में पाठक अपनी पुरानी किताब के बदले नई किताब भी ले सकेंगे। इसके लिए विजिटर्स को आयोजक से बात करनी होगी।

फेयर का उद्घाटन वरिष्ठ अधिवक्ता बाबू राम जी दास ने किया। उन्होंने इस आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि ये फेयर पूरे देश में एकता में अनेकता का मैसेज देगा। इससे लखनऊ के युवाओं को एक दिशा मिलेगी। कामयाब होने के लिए ललक की जरूरत है। युवाओं मे ललक जगाने के लिए ये बुक फेयर अच्छा प्रयास है।

बुक फेयर में हर कैटेगरी की किताबें लोगों के लिए मौजूद हैं।
बुक फेयर में हर कैटेगरी की किताबें लोगों के लिए मौजूद हैं।

हर कैटेगरी की बुक्स मौजूद

G-20 की थीम पर आधारित बुक फेयर में हर कैटेगरी की बुक्स शामिल हैं। एक्शन एडवेंचर, क्लासिक, कॉमिक बुक, डिटेक्टिव, मिस्टरी, हॉरर, हिस्टॉरिकल और माइथोलॉजी समेत सभी कैटेगरी के लिए बुक लवर्स काफी उत्साहित दिखे। पहले दिन म्यूजिक परफॉरमेंस हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो वाले सेल्फी पॉइंट पर सभी सेल्फी लेने के लिए उत्सुक दिखे। फेयर में आने वाले दिनों में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।

बुक फेयर में स्टाल्स पर खरीदारी करते लोग।
बुक फेयर में स्टाल्स पर खरीदारी करते लोग।