लखनऊ टुडे- 6 दिसंबर, आपके काम की जानकारी:चारबाग में आज से 37 ट्रेनों का प्लेटफॉर्म बदला; मध्यांचल कार्यालय में लगेगा बिजली समस्या समाधान शिविर

लखनऊ4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस आज
बसपा सुप्रीमो मायावती डॉ. भीमराव अंबेडकर को उनके परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी।
निजी बसों के लिए परमिट आवेदन की अंतिम तारीख
आगरा एक्सप्रेस वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस पर निजी बस चलाने के लिए परमिट आवेदन की मंगलवार को अंतिम तारीख है। 6 दिसंबर के बाद आवेदन नहीं हो सकेंगे। अभी तक दोनों एक्सप्रेस वे पर 100 से ज्यादा आवेदन आ चुके है।
बिजली समाधान शिविर

मध्यांचल विद्युत कार्यालय पर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बिजली समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें नए कनेक्शन, मीटर, ज्यादा बिजली बिल आने समेत कई शिकायतें दर्ज कराई जा सकती है।

चारबाग में ट्रेनों का प्लेटफॉर्म बदला
चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार के वाशेबुल एप्रेन की मरम्मत के चलते छह दिसंबर से 20 जनवरी तक ट्रेनों का आवागमन बंद रहेगा। इस दौरान 37 ट्रेन दूसरे प्लेटफार्म से चलाई जाएंगी। इसमें पंजाब मेल, देहरादून एक्सप्रेस, मऊ-आनन्दविहार, हिमगिरी,अमरनाथ, जम्मूतवी, श्रमजीवी एक्सप्रेस, पाटलीपुत्र-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन शामिल है।
लखनऊ में अधिकतम तापमान 26.5°C रहने के आसार

लखनऊ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 26.5°C होने की संभावना है।

लखनऊ में पेट्रोल और डीजल के रेट
लखनऊ में मंगलवार को पेट्रोल 96.44 रुपए और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर रहेगा। इसके अलावा वाराणसी में पेट्रोल 97.17 और डीजल 90.35 रुपए प्रति लीटर बिकेगा। आगरा में पेट्रोल 96.30 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.47 रुपए प्रति लीटर है। इसके अलावा, मेरठ में पेट्रोल 96.31 रुपए और डीजल 89.49 रुपए प्रति लीटर रहेगा।

बिजली समस्या के लिए 1912 पर सूचना दें

बिजली की समस्या के लिए 1912 पर सूचना दें, जिससे कि जल्द फ़ॉल्ट सही किया जा सके।
फॉगिंग न होने पर इन 8 नंबरों पर करें संपर्क
  • जोन 1, कुलदीप सिंह - 9897513615
  • जोन 2, आशीष श्रीवास्तव - 8810721612
  • जोन 3, आशीष बाजपेयी - 8299705110
  • जोन 4, प्रवीण वर्मा - 9451121128
  • जोन 5, राजेश - 9451162825
  • जोन 6, सतेंद्र कटियार - 9140530492
  • जोन 7, रुपेंद्र भास्कर - 8932050160
  • जोन 8, राजेश झा - 8810721648