यूपी में कोरोना का प्रकोप धीरे-धीरे कम होने लगा है। सूबे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार घट रही है। 11 जिले अब कोरोना से मुक्त हो गए हैं। यह जनपद अलीगढ़, बदायूं, एटा, हाथरस, कासगंज,महोबा, श्रावस्ती, अमरोहा, कौशांबी, फर्रुखाबाद व प्रतापगढ़ हैं। लखनऊ में कोरोना के सर्वाधिक 6 केस मिले है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं।
प्रदेश में कोरोना के कुल 646 एक्टिव केस
सोमवार को 24 घण्टे में कुल 25 नए कोविड-19 से संक्रमित मरीज मिले। राहत देने वाली बात ये है कि पिछले 24 घंटे के भीतर किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई और यह लगातार तीसरा दिन है। इस दौरान राज्य में 2 लाख 38 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए।फिलहाल प्रदेश में कोरोना के कुल 646 सक्रिय केस है, जिनमें से 426 होम आइसोलेशन में है।
आज चलाया जा रहा वैक्सीनेशन का मेगा ड्राइव
आज कोरोना टीकाकरण के लिए महाअभियान चलाया जा रहा है। राजधानी लखनऊ में 147 केंद्रों के 348 बूथों पर लोगों को वैक्सीनेशन लगाई जा रही है। इन बूथों पर औसतन 250 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। इन केंद्रों में 12 जनपद स्तरीय चिकित्साबलरामपुर चिकित्सालय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल , लोकबंधु राज नारायण चिकित्सालय, रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय, केजीएमयू, एसजीपीजीआई, डाॅ. आरएमएल चिकित्सालय, बीआरडी चिकित्सालय महानगर, राम सागर मिश्र 100 शैय्या चिकित्सालय साढ़ामऊ, 100 शैय्या चिकित्सालय ठाकुरगंज, झलकारी बाई चिकित्सालय, अवंती बाई चिकित्सालय तथा 19 नगरीय एवं ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 81 वर्क प्लेस सीबीसी सहित 15 अन्य अन्य स्थान शामिल हैं।
लाभार्थियों को अपनी आईडी दिखानी होगी
लाभार्थियों को अपनी आईडी (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राईविंग लाइसेंस इत्यादि) लेकर चिन्हित स्थानों पर जाना होगा। स्पॉट पर ही को-विन पोर्टल पर पंजीकृत करते हुए टीकाकरण किया जाएगा।
17 जनपदों में सिंगल डिजिट में पहुंचा मरीजों का आंकड़ा
यूपी में मंगलवार को 58 जनपदों में कोरोना का एक भी केस नहीं पाया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में मरीजों की संख्या शून्य बताई गई है। 17 जनपदों में सिंगल डिजिट मरीज रहे। डबल डिजिट में किसी भी जनपद में मरीज नहीं मिले। प्रदेश भर में लखनऊ में सर्वाधिक 6 केस मिले।
दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी
जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसदी तक है, वहां से आने वाले लोगों को 4 दिन की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट यूपी में लेकर आना अनिवार्य है। यदि दूसरे राज्यों से आए लोगों के पास वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र है, तो उन्हें जांच की जरूरत नहीं है। हालांकि बाहर से आने वाले लोगों को 7 दिन के लिए क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है। ये राज्य मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, गोवा, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मिजोरम, केरल हैं।
24 घंटे में प्रदेश के साथ बड़े शहरों में आएं कुल मामले
लखनऊ - पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए 6,रिकवर हुए 2, एक्टिव केस - 37
प्रयागराज - पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए 1,रिकवर हुए 10, एक्टिव केस - 47
वाराणसी - पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए 2,रिकवर हुए 2, एक्टिव केस - 21
गोरखपुर - पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए 1,रिकवर हुए 3, एक्टिव केस - 15
मेरठ - पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए 1,रिकवर हुए 0, एक्टिव केस - 17
कानपुर - पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए 1,रिकवर हुए 2, एक्टिव केस - 34
आगरा - पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए 3,रिकवर हुए 0, एक्टिव केस -8
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.