प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहली बार होने जा रही तीन दिवसीय वार्षिक पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) व पुलिस महानिरीक्षकों (आइजी) कांफ्रेंस में देश के प्रधानमंत्री शिरकत करेंगे। इसको लेकर डीजीपी मुख्यालय में तैयारियां अंतिम चरण में है। कार्यालय की तरफ आने वाली रह रास्ते को दुरुस्त किया जा रहा है। वहीं कार्यालय की साफ सफाई के साथ कार्यक्रम स्थल को भव्य रूप से तैयार किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री 20 नवंबर को लखनऊ आकर डीजीपी मुख्यालय में होने वाले इस कार्यक्रम में देश के सभी राज्यों के डीजीपी के साथ अर्द्ध सैनिक बल के मुखिया को संबोधित करेंगे। साथ ही 21 नवंबर को समापन समारोह में भाग लेने के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत भी करेंगे। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के लिए शहर में करीब डेढ़ दिन तक रहेंगे। वह बीस नवंबर की रात राजभवन में रुकेंगे। वहीं इससे पहले 19 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद रहेंगे। सम्मेलन में सभी प्रदेश के डीजीपी, अर्द्ध सैनिक बलों, जांच व खुफिया एजेंसियों के प्रमुख शामिल होंगे। अतिथियों के ठहरने के लिए तीन राज्य अतिथि गृहों में प्रबंध किए गए हैं।
डीजीपी के सहयोगी वीसी के माध्यम से जुड़ेंगे
कोरोना संक्रमण को देखते हुए डीजीपी कांफ्रेंस में उनके सहयोगी वीसी के माध्यम से कार्यक्रम में जुड़ेंगे। कोरोना के चलते पिछले साल इस कार्यक्रम का वर्चुअल आयोजन हुआ था।वर्ष 2014 से यह कार्यक्रम देश के प्रदेशों में होने लगा है। पहले यह दिल्ली में ही होता था। इस कार्यक्रम का आयोजन आईबी की ओर से हर वर्ष किया जाता है।
तीन दिन तक डीजीपी कार्यलय आने-जाने वालों पर रहेगी नजर
पुलिस सूत्रों के मुताबिक डीजी कांफ्रेंस की तैयारी पर आईबी और एसपीजी पूरी तरह से नजर बनाए हुए है। यहां किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है। कार्यक्रम के दौरान बिना पास के यहां किसी के भी आने जाने पर रोक रहेगी। यहां तक लिमिटेड स्टॉफ ही आएगा। प्रधानमंत्री की विजिट के दौरान शनिवार व रविवार होने से इसका काम पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।
सड़क का हो रहा चौड़ीकरण, डिवाइडर भी हो रहे तैयार
डीजीपी मुख्यालय की तरफ आने वाली हर सड़क को सही किया जा रहा है। सड़कों के चौड़ीकरण से लेकर डिवाइडर के रंगरोगन तक का काम तेजी से चल रहा है। इसके साथ ही सड़कों पर धूल न उड़े इसके लिए लगातार पानी से छिड़काव किया जा रहा है।
यातायात व्यवस्था के लिए विशेष तैयारी, होगा रूट डायवर्जन
डीजीपी मुख्यालय की तरफ आने वाले रास्तों पर जाम की स्थित न हो इसके लिए रूट डायवर्जन किया जाएगा। साथ ही उधर पकड़ने वाले बाजारों की पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए स्थानीय पुलिस को निर्देश दे दिए गए हैं। इसके साथ इस रूट पर चलने वाले ऑटो व टेंपो चालकों के निर्धारित स्थान के अलावा अन्य जगह खड़े होने या सवारी भरने पर कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
कार्यक्रम में भाग लेने वालों के लिए योगा की भी व्यवस्था
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कार्यक्रम में भाग लेने वालों के योगा और वॉक की भी व्यवस्था की गई है। यह लोग जहां रुकेंगे उन स्थानों के साथ ही डीजीपी मुख्यालय में एक नियत स्थान तय किया गया है। जहां लोग शारीरिक व्यायाम कर सकते हैं। इसके पीछे पिछली डीजी कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री के योगा कार्यक्रम में भाग लेना माना जा रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.