पेट्रोल और डीजल की बढ़ोतरी का क्रम जारी है। शनिवार को एक बार फिर से डीजल 35 और पेट्रोल 34 पैसा महंगा हो गया। इसके साथ ही पेट्रोल रिकॉर्ड 102.46 रुपए और डीजल 94.63 रुपए पर पहुंच गया है। इसके साथ ही प्रीमिय पेट्रोल 105.91 रुपए और डीजल 97.58 रुपए तक पहुंच गया है। लखनऊ सुधा रिफिलिंग सेंटर के मालिक कमलेश सिंह बताते है कि इस महीने 16 दिन में पेट्रोल-डीजल का रेट 13 बार बढ़ा है। इस महीने डीजल अब तक करीब साढ़े तीन रुपए और पेट्रोल साढ़े चार रुपए के करीब महंगा हुआ है।
तेल कंपनियों का दावा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने से ऐसा किया जा रहा है। हालांकि साल 2018 में भी यही रेट था, लेकिन रेट पर प्रति लीटर के हिसाब से करीब 20 रुपए का अंतर है। लगातार बढ़ते रेट से सब कुछ महंगा होता जा रहा है। स्थिति यह है कि माल भाड़ा से लेकर सामान तक महंगा हो रहा है।
15 से 20 फीसदी तक माल भाड़ा बढ़ गया है
उप्र द ट्रक एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण अवस्थी ने बताया कि ट्रांसपोर्टरों ने अपना रेट बढ़ा दिया है। 3 महीने में करीब 15 से 20% रेट की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि ट्रक दो किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देता है। ऐसे में सौ लीटर में दो सौ किलोमीटर की दूरी तय होती है। अब एक रुपए की बढ़ोतरी से सौ किलोमीटर का सफर में अपने आप सौ रुपए तक महंगा हो जाता है। अब डीजल चार रुपए महंगा हुआ है। ऐसे में पहले की तुलना हर सौ किलोमीटर पर सफर 400 रुपए तक महंगा हो गया है
SMS से ऐसे जान सकते हैं रेट
पेट्रोल-डीजल का का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता 'HPPrice' लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर आज का भाव पता कर सकते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.