लखनऊ में बदमाशों ने युवक को गोली मारी:संदिग्ध युवकों को देख क्षेत्रीय लोगों ने की थी घेरा बंदी, दो गिरफ्तार

लखनऊ2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मड़ियांव पुलिस पकड़े गए चोरों की मदद से अन्य चोरों की तलाश में दबिश दे रही है।

लखनऊ के मड़ियांव इलाके के दाउदनगर में गुरुवार रात चोरी के इरादे से खाली प्लाट में इकट्‌ठा 4 बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। ये वारदात तब हुई, जब वो क्षेत्रीय लोगों के साथ उनकी घेराबंदी करने पहुंचा था। युवक को घायल हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत खतरे के बाहर है। भीड़ ने 2 बदमाशों को मौके से पकड़ कर पीट दिया। उन्हें पुलिस को सौंप दिया। अब पुलिस उनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

लोगों को अंदाजा नहीं था कि उनके पास तमंचा है

मेराज ने बताया चोर होने की आशंका पर पड़ोसी हुए थे एकत्र।
मेराज ने बताया चोर होने की आशंका पर पड़ोसी हुए थे एकत्र।

दाउदनगर निवासी मेराज अहमद ने बताया कि घर के पीछे चार-पांच लोगों को संदिग्ध हालात में देखा था। जिसके बाद क्षेत्रीय लोगों के साथ उनकी घेराबंदी कर पूछताछ करने की कोशिश की गई। इसी बीच उन लोगों ने तमंचे से फायर करना शुरू कर दिया। जिससे पड़ोसी सिराज के सीने और हाथ में छर्रे लग गए और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। उसको पड़ोसियों की मदद से ट्रामा सेंटर में भर्ती कराने के साथ पुलिस को सूचना दी गई।

भीड़ ने दो चोरों को पकड़ कर पीटा, पुलिस कर रही पूछताछ

भीड़ ने भागने पर एक चोर को जमकर पीटा।
भीड़ ने भागने पर एक चोर को जमकर पीटा।

क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक चोरों के फायरिंग करते ही पहले लोग पीछे हटे लेकिन चोरों के भागने की कोशिश पर दौड़ा लिया गया। इस दौरान भीड़ ने दो चोरों को पकड़ा और भागने की कोशिश पर पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया। मड़ियांव इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि खाली प्लाट में चोरी के इरादे से चार लोग एकत्र हुए थे। जिन्होंने भीड़ को देखकर फायरिंग की।पकड़े गए दो युवकों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।