- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Lucknow
- Samajwadi Party Reached The Election Commission At Night Accused Of Distributing Liquor, Money At Midnight In Mainpuri Lok Sabha By election; MLA Sitting On Dharna In Lucknow
लखनऊ में अचानक चुनाव आयोग पहुंची सपा:कहा- उपचुनाव से पहले प्रशासन गड़बड़ी कर रहा; देर रात शराब-रुपए बांटे जा रहे
सपा के विधायक और नेता रविवार रात को चुनाव आयोग के लखनऊ मुख्यालय पर धरना देने पहुंच गए। चुनाव आयोग से मैनपुरी लोकसभा उप चुनाव में मतदान के एक दिन पहले शराब और रुपए बांटने का आरोप लगाया। सपा के विधायक निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। नारेबाजी कर रहे हैं कि 'रामपुर में धांधली बंद करो'।
पुलिस-प्रशासन उपचुनाव से पहले कर रहा गड़बड़ी
समाजवादी पार्टी के 18 विधायकों का प्रतिनिधिमंडल कहना है कि कल होने वाले उपचुनाव में पुलिस प्रशासन गड़बड़ी कर रहा है। इस पर हम लोग चुनाव आयोग के ऑफिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंचे थे। आयोग का दफ्तर बंद होने पर हमें लौटना पड़ा।
सपा का प्रतिनिधिमंडल नारेबाजी करता हुआ।
प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि रामपुर में पुलिस प्रशासन की मदद से लोगों को धमकाया जा रहा है। मुस्लिम बाहुल्य बस्तियों में मतदान की पर्चियां तक नहीं बटने दी जा रहीं। मैनपुरी में BJP के लोग पैसा और शराब बांट रहे हैं।
डिंपल यादव ने ट्वीट कर उठाए सवाल
डिंपल यादव का ट्ववीट।
होटलों में लोग इकट्ठा कर आम जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं। हम कल सुबह फिर से शिकायत दर्ज कराने चुनाव आयोग के ऑफिस जाएंगे। बता दें करीब 20 मिनट तक सभी विधायक और सपा के लोग मौजूद रहे। इसके दौरान जोर-जोर से नारेबाजी करते रहे।
सपा के कार्यकर्ता और दिग्गज कार्यालय पहुंचे।
रविवार दोपहर को भी दिया था ज्ञापन
- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी एवं रविदास मेहरोत्रा विधायक ने रविवार को आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी समर्थक मतदाताओं का मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में उत्पीड़न, बल प्रयोग और हिरासत में लेकर मतदान से रोकने की बड़ी साजिश की जा रही है।
- ज्ञापन में मांग की गई है कि समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और शुभचिंतकों की बहुलता वाले क्षेत्रों के मतदान स्थलों (बूथों) को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेणी से मुक्त कर दिया जाए व समस्त मतदेय स्थलों की वेब कास्टिंग कालिंग चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराया जाए, जिससे कि मतदान के समय मतदेय स्थलों पर होने वाली घटनाओं और गड़बड़ियों की जानकारी उन्हें भी प्राप्त हो सके तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सके।
- राजेन्द्र चौधरी एवं रविदास मेहरोत्रा विधायक ने कहा है कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में भाजपा मतदाताओं को अराजकतत्व बताने पर तुली हुई है।
- विपक्षी दलों के नेताओं, समाजवादी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करके लोकतंत्र का गला घोंट रही है जो कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की परिधि में है, ऐसे लोगों को चिह्नित करके उनके विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज की जाए।