इकाना स्टेडियम में बारिश का पानी भरा:कल होने वाले मैच पर संकट; शिखर धवन बोले- यह दुनिया के सबसे अच्छे स्टेडियम में एक

लखनऊ6 महीने पहलेलेखक: प्रवीण राय
  • कॉपी लिंक

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में गुरुवार को इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वन-डे मैच खेला जाना है। बुधवार को लगातार बारिश होने की वजह से ग्राउंड में पानी भर गया। इसके चलते टीम इंडिया प्रैक्टिस नहीं कर पाई। मंगलवार को स्टेडियम में करीब 2 घंटे तक खिलाड़ियों ने नेट पर प्रैक्टिस की थी। अगर इसी तरह से बारिश होती रही, तो मैच कैंसिल हो सकता है।

अगर बारिश की वजह से मैच कैंसिल होता है,तो यह दूसरा मौका होगा जब भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच नहीं खेला पाएगी। इससे पहले साल 2020 में कोरोना के चलते टी- 20 मैच को कैंसिल हो गया था। उस समय अफ्रीका टीम इकाना पहुंच गई थी। लेकिन इंडियन खिलाड़ी नहीं आए थे। इस बार उल्टा हुआ है। इस बार टीम इंडिया पहुंच चुकी है। जबकि अफ्रीका की टीम गुरुवार को पहुंचेगी।

शिखर धवन बोले- अपनी बैटिंग को इंजॉय कर रहा हूं

लखनऊ में मीडिया से बात करते टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन।
लखनऊ में मीडिया से बात करते टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन।

लखनऊ में शिखर धवन ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा, "मेरा अभी बहुत अच्छा करियर है। अपनी बैटिंग को इंजॉय कर रहा हूं। यंगस्टर से भी अपना अनुभव शेयर करता हूं। उम्मीद करता हूं कि 2023 के वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा रहूंगा। यह मेरा गोल भी है।"

लखनऊ के सवाल पर उन्होंने कहा, "यहां के लोग बहुत अच्छे हैं। उनकी हिंदी बहुत अच्छी है। बोलने का लहजा काफी अच्छा रहता है। खाना अच्छा है, लेकिन सेहत की वजह से उतना खा नहीं पाते। इकाना स्टेडियम दुनिया के सबसे अच्छे स्टेडियम में एक है। यहां का ड्रेसिंग रूम काफी अच्छा है। पिच भी काफी अच्छी है।"

मैनेजमेंट ने कहा- 30 मिनट में सुखा देंगे मैदान
मैच को लेकर इकाना प्रबंधन का कहना है कि अगर मैच के दौरान बारिश नहीं होती है, तो कोई दिक्कत नहीं आएगी। स्टेडियम के मालिक उदय सिन्हा ने कहा, "हमारे यहां का ड्रेनेज सिस्टम विश्व स्तर का है। 24 घंटे की बारिश का पानी महज 30 मिनट के अंदर ग्राउंड से निकल जाएगा। इसके अलावा मैच भी खेलने लायक भी होगा। अगर मैच की टाइमिंग यानी दोपहर 1.30 के बाद भी बारिश होती रही तो दिक्कत होगी।"

इससे पहले मंगलवार को प्रैक्टिस में संजू सैमसन और ईशान किशन ने लंबे-लंबे छक्के मारे। सैमसन के कई शॉट्स बाउंड्री से 20 मीटर दूर जाकर गिरे। संजू ने अपनी पारी में 10 छक्के जड़े। सैमसन को टीम में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज चुना गया है। बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा परेशानी लोकल बॉय कुलदीप यादव की गेंदों को खेलने में हुई। शिखर धवन ने ज्यादातर शॉट लॉन्ग ऑन और ऑफ पर खेले। उन्होंने अपना फेवरेट स्विप शॉट भी खेला।

ईशान किशन कर सकते हैं ओपनिंग
टीम में धवन के साथ ओपनिंग कौन करेगा यह बड़ा सवाल है? कप्तान के अलावा रितुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल हैं। हालांकि, सबसे ज्यादा संभावना ईशान के ओपनिंग करने की है। तेज गेंदबाज आवेश खान, मो. सिराज, दीपक चाहर, मुकेश कुमार को मौका दिया गया। टीम में बतौर स्पिनर कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई हैं।

  • प्रैक्टिस मैच की 15 तस्वीरें
टीम इंडिया के कोच लक्ष्मण हैं। प्रैक्टिस सेशन के दौरान लक्ष्मण ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ दक्षिण अफ्रीका को पटखनी देने की रणनीति बनाई।
टीम इंडिया के कोच लक्ष्मण हैं। प्रैक्टिस सेशन के दौरान लक्ष्मण ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ दक्षिण अफ्रीका को पटखनी देने की रणनीति बनाई।
प्रैक्टिस के शुरुआत में खिलाड़ियों ने पहले वार्म अप किया। इसके बाद 2 घंटे तक प्रैक्टिस की।
प्रैक्टिस के शुरुआत में खिलाड़ियों ने पहले वार्म अप किया। इसके बाद 2 घंटे तक प्रैक्टिस की।
शिखर और संजू स्टिचिंग करते हुए। दोनों का खेल अभ्यास के दौरान जबरदस्त रहा। संजू ने लंबे लंबे-लंबे छक्के लगाए। वहीं शिखर ने कई बेहतरीन शॉट्स खेले।
शिखर और संजू स्टिचिंग करते हुए। दोनों का खेल अभ्यास के दौरान जबरदस्त रहा। संजू ने लंबे लंबे-लंबे छक्के लगाए। वहीं शिखर ने कई बेहतरीन शॉट्स खेले।
प्रैक्टिस के दौरान अचानक कोच लक्ष्मण खिलाड़ियों से कुछ कहते हैं, फिर ठहाके गूंजते हैं।लक्ष्मण ने खिलाड़ियों टिप्स भी दिए।
प्रैक्टिस के दौरान अचानक कोच लक्ष्मण खिलाड़ियों से कुछ कहते हैं, फिर ठहाके गूंजते हैं।लक्ष्मण ने खिलाड़ियों टिप्स भी दिए।
प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती भी की। सभी फ्रेश नजर आ रहे थे।
प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती भी की। सभी फ्रेश नजर आ रहे थे।
शिखर धवन और शुभमन गिल के साथ टीम के बाकी खिलाड़ी। प्रैक्टिस सेशन के दौरान आवेश खान ने बेहतरीन गेंदबाजी की।
शिखर धवन और शुभमन गिल के साथ टीम के बाकी खिलाड़ी। प्रैक्टिस सेशन के दौरान आवेश खान ने बेहतरीन गेंदबाजी की।
ग्राउंड में कप्तान काफी जोश में नजर आए। उन्होंने पिच पर आने के बाद अभ्यास पर पसीना भी खूब बहाया।
ग्राउंड में कप्तान काफी जोश में नजर आए। उन्होंने पिच पर आने के बाद अभ्यास पर पसीना भी खूब बहाया।
प्रैक्टिस के दौरान शिखर धवन ने अन्य खिलाड़ियों के साथ मैच को लेकर चर्चा की।
प्रैक्टिस के दौरान शिखर धवन ने अन्य खिलाड़ियों के साथ मैच को लेकर चर्चा की।
शुभमन के प्रैक्टिस के दौरान कप्तान शिखर धवन की नजर उनकी बल्लेबाजी पर रही।
शुभमन के प्रैक्टिस के दौरान कप्तान शिखर धवन की नजर उनकी बल्लेबाजी पर रही।
प्रैक्टिस कर किट पैक करने आते टीम के खिलाड़ी। रितुराज गायकवाड़ ने प्रैक्टिस के दौरान कई क्रिकेटिंग शॉट्स खेले।
प्रैक्टिस कर किट पैक करने आते टीम के खिलाड़ी। रितुराज गायकवाड़ ने प्रैक्टिस के दौरान कई क्रिकेटिंग शॉट्स खेले।
कुलदीप यादव का इकाना होम ग्राउंड है। कुलदीप कानपुर के रहने वाले हैं। कुलदीप पहली बार इंटरनेशल मैच अपने होम ग्राउंड पर खेलेंगे।
कुलदीप यादव का इकाना होम ग्राउंड है। कुलदीप कानपुर के रहने वाले हैं। कुलदीप पहली बार इंटरनेशल मैच अपने होम ग्राउंड पर खेलेंगे।
प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय खिलाड़ी एक दूसरे से हंसी मजाक करते नजर आए। इस दौरान खिलाड़ियों ने इस दौरान एक दूसरे का फोटो भी लिया।
प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय खिलाड़ी एक दूसरे से हंसी मजाक करते नजर आए। इस दौरान खिलाड़ियों ने इस दौरान एक दूसरे का फोटो भी लिया।
प्रैक्टिस के दौरान साथी खिलाड़ी को आवाज लगाते बल्लेबाज।
प्रैक्टिस के दौरान साथी खिलाड़ी को आवाज लगाते बल्लेबाज।
खिलाड़ियों से बात करते हुए टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण।
खिलाड़ियों से बात करते हुए टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण।