परीक्षाओं में सेंधमारी को रोकने में नाकाम रही सरकार TET पेपर लीक मामले में कार्रवाई को नजीर बनाना चाहती है। अब तक पुलिस के हाथ केवल सॉल्वरों तक पहुंचकर रुक जाते थे। यह पहला मौका जब परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव का निलंबन और मुद्रक की गिरफ्तारी हुई है।
STF अभी तक 36 गिरफ्तारियां कर चुकी है। परीक्षा वाले दिन रविवार को सुबह से रात तक 29 सॉल्वर्स और उनकी मदद लेने वाले अभ्यर्थियों को पकड़ा गया था। मंगलवार को बागपत और बस्ती से सॉल्वर गिरोह के 7 सदस्यों को दबोचा गया।
दोपहर बाद STF ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली के प्रिंटिंग प्रेस RSM Finserv LTD के मालिक राय अनूप प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। इसी प्रिंटिंग प्रेस को निलंबित सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्यक्ष के कहने पर प्रश्नपत्र तैयार करने वाली एजेंसी ने छपाई का ठेका दिया था।
कौड़ी छाप प्रेस के हाथ सौंप दिया लाखों अभ्यर्थियों का भविष्य
STF की जांच में सामने आया कि जिस RSM Finserv प्रेस को प्रश्नपत्रों की छपाई का ठेका दिया गया। उसके पास इन्हें सुरक्षित भंडार करने तक कि जगह नहीं थी। जुगाड़ से ठेका हासिल करने वाले राय अनूप प्रसाद ने खुद के प्रेस में छपाई न करवाकर यह काम दिल्ली की ही एक दूसरी प्रेस को बेंच दिया। इसी प्रेस से पेपर लीक हुआ था। हालांकि ये लापरवाही से हुआ या मोटी रकम लेकर पेपर बेंचा गया। STF ने अभी तक इसका खुलासा नहीं किया है।
अधिकारियों का कहना है कि गोरखपुर निवासी राय अनूप प्रसाद की प्रेस को मुद्रण का ठेका निलंबित संजय उपाध्याय के कहने पर दिया गया था। इतना ही नहीं परीक्षा कराने वाली एजेंसी का चयन भी संजय उपाध्याय ने ही किया था। संजय ने यह चयन कमीशनखोरी में किया या किसी राजनीतिक पैरवी में इसका पता लगाया जा रहा है।
संदिग्ध अधिकारियों के बैंक ट्रांजेक्शन खंगाल रही STF
TET पेपर लीक मामले की चेन की हर कड़ी पर STF की नजर है। दो बड़े चेहरों के बेनकाब होने के साथ ही कई और अधिकारी संदेह के दायरे में आ गए हैं। इनकी भूमिका की जांच करने के साथ ही आर्थिक भ्रष्टाचार की भी छानबीन चल रही है। STF सभी संदिग्धों के बैंक खातों का पता लगाकर उनके ट्रांजेक्शन की डिटेल निकाल रही है। साथ ही इनके नम्बरों की कॉल डिटेल से पता लगाया जा रहा है कि परीक्षा की रूपरेखा तैयार होने के बाद से यह लोग किस-किस के संपर्क में थे।
इन भर्ती परीक्षाओं के पेपर आउट हुए
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.