लखनऊ...रोडवेज बसों में टक्कर:ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा, बाल-बाल बचे यात्रियों को पुलिस ने पहुँचाया बस अड्डा

लखनऊएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

सीतापुर से लखनऊ आ रही यात्रियों से भरी दो रोडवेज बसों में जोरदार टक्कर हो गयी। हादसे में एक बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। गनीमत रही कि यात्री बाल-बाल बच गए। पुलिस ने उन्हें किसी तरह कैसरबाग बस अड्डा पहुँचाया।

पुलिस के मुताबिक दोनों गाड़ियां सीतापुर से लखनऊ आ रही थी। बक्शी का तालाब (बीकेटी) पहुँचते ही एक बस ने आगे चल रही गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाली गाड़ी की स्पीड इतनी तेज थी कि उसका आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। एक्सीडेंट का बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। महिलाएं और बच्चे रोने चीखने लगे। सूचना पाकर बीकेटी थाने की पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने क्रेन बुलाकर पहले बस को रोड से हटवाकर हाइवे खाली कराया। इसके बाद दूसरी बस बुलवाकर यात्रियों को कैसरबाग बस अड्डा पहुँचाया।

खबरें और भी हैं...