एलडीए ने राहगीरी कार्यक्रम शुरू किया:कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक से लोगों को दिया एकजुटता और वोकल फॉर लोकल का संदेश दिया

लखनऊ2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कलाकार।

लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से आयोजित राहगीरी कार्यक्रम का शनिवार को पूरे धूमधाम से आगाज हुआ। 1090 चौराहे पर आयोजित इस कार्यक्रम में जहां एक तरफ गीत-संगीत की फुहारें बरसीं। वहीं, दूसरी ओर कलाकारों की टोली ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एकजुटता और वोकल फॉर लोकल का संदेश देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद कलाकारों ने कथक, जुगलबंदी और ट्राईओं डांस के जरिए लोगों की तालियां बटोरी।

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉक्टर इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन व ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के प्रमोशन के उद्देश्य से प्राधिकरण द्वारा राहगीरी कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है। इसके अंतर्गत 4 फरवरी से लेकर 8 फरवरी तक 1090 चौराहा और मरीन ड्राइव पर सड़क पर विभिन्न तरह के आयोजन होंगे। शनिवार को कार्यक्रम के पहले दिन मैसी म्यूजिकल बैंड द्वारा गीत-संगीत की महफिल सजायी गयी।

फिल्मी गानों पर झूमे लोग

इसमें गायक शशि शुक्ला ने हमें तुमसे प्यार है कितना.. और ख्वाब हो तुम या कोई हकीकत.. गीत गाया। जिसके बाद गायिका आकांक्षा सिंह और जुनैद खान ने तू क्या जाने.., केसरिया, एक मुलाकात और पिया रे-पिया रे गीत गाकर लोगों का मनोरंजन किया। इस दौरान ललित मैसी, अंशु मिश्रा, अनिल कुमार, दीपक और अनूप सिंह ने बैंड पर उनका साथ दिया।

नुक्कड़ नाटक से लोगों को किया जागरूक

जागृति सांस्कृतिक एवं शैक्षिक सेवा संस्थान के कलाकारों सोमेन्द्र प्रताप सिंह, इन्द्र कुमार, श्रुति कीर्ति सिंह, गरिमा, देवराज और तनय ने शानदार नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इसमें उन्होंने गांव-गांव, नगर-नगर खुशहाली के फसाने, गा रहे समाज में विकास के तराने.. गीत गाकर देश के लिए ग्रोथ इंजन के रूप में उभर रहे उत्तर प्रदेश की तस्वीर को दर्शाया। इसके बाद संकल्प सेवा संस्थान की कलाकार पीहू गुप्ता, मोहित और दीपिका ने कथक, तबले की थाप पर जुगलबंदी और मुर्शिद खेले होली गीत पर ट्राईओं डांस करके कार्यक्रम को परवान चढ़ाने का काम किया। इस मौके पर प्राधिकरण के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा व उप सचिव माधवेश कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...