• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Lucknow
  • The Then Police Commissioner Side Line In The IPS Bribery Case A Satish Ganesh Was Sent To PTS Moradabad; SK Bhagat Got The Charge Of GRP ADG

IPS घूसकांड में तत्कालीन पुलिस कमिश्नर साइड लाइन:ए. सतीश गणेश को PTS मुरादाबाद भेजा गया; GRP एडीजी का चार्ज SK भगत को मिला

लखनऊ3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

2018 बैच के IPS अनिरुद्ध कुमार की घूस लेने का वीडियो वायरल होने के बाद तत्कालीन वाराणसी के पुलिस कमिश्नर रहे ए. सतीश गणेश को साइड लाइन कर दिया गया है। एडीजी रेलवे ए. सतीश गणेश को एडीजी पीटीएस मुरादाबाद में तैनाती दी गई है। फिलहाल रविवार को वीडियो वायरल होने के बाद DGP मुख्यालय ने 3 दिन में समीक्षा रिपोर्ट भेजने के निर्देश वाराणसी पुलिस कमिश्नर को दिए हैं।

वहीं, दो और IPS के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं। अभी तक आईपीएस रवि जोसेफ लोक्कु के पास पीटीएस मुरादाबाद का एडिशनल चार्ज था। रवि जोसेफ को एडिशनल चार्ज से अवमुक्त कर दिया गया है। IPS एसके भगत को ADG GRP का अतिरिक्त प्रभार दिया है।

ए. सतीश गणेश ने जांच रिपोर्ट तैयार की थी
IPS अनिरुद्ध कुमार का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे मामले की जांच तत्कालीन पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश द्वारा कराई गई थी। जांच रिपोर्ट को ए. सतीश गणेश ने उच्च अधिकारियों को भेजा। जिस पर IPS अनिरुद्ध कुमार को इंटेलिजेंस की शाखा में तैनाती दी गई। इस मामले में दोषी पाए गए अनिरुद्ध कुमार की काउंसिलिंग भी की गई थी।

यह फोटो आईपीएस अनिरुद्ध कुमार की है। वर्तमान में वह मेरठ के एसपी ग्रामीण हैं।
यह फोटो आईपीएस अनिरुद्ध कुमार की है। वर्तमान में वह मेरठ के एसपी ग्रामीण हैं।

अनिरुद्ध ने कहा- 20 लाख शाम तक भेजिए
व्यापारी कहता है कि आज हम 10 या 20 लाख भेजेंगे। साथ ही व्यापारी कहता है कि भैया इतनी मोटी रकम खाते से निकालने पर शक नहीं होगा क्या? 10 लाख रुपए जब अकाउंट से निकलता है, तो दिक्कत होती है। अकाउंट पेई चेक से ही पैसा निकल रहा है। इस पर अनिरुद्ध कहते हैं कि मिनिमम 20 लाख रुपए शाम तक भेजिए। बाकी मैं बताता हूं। यह वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद DGP मुख्यालय ने जांच बैठा दी है। साथ ही 3 दिन के अंदर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।

सनबीम स्कूल के मालिक पर दर्ज हुआ था रेप का मुकदमा
बता दें कि कुछ साल पहले सनबीम स्कूल के मालिक पर रेप का मुकदमा दर्ज हुआ था। अनिरुद्ध कुमार उस वक्त वाराणसी में ASP चेतगंज थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस वीडियो के आधार पर अनिरुद्ध कुमार का ट्रांसफर ASP इंटेलिजेंस में हुआ। इसके बाद उनकी पोस्टिंग एएसपी फतेहपुर हुई। अभी वह SP रूरल मेरठ के पद पर तैनात हैं।

2018 बैच के IPS हैं
बता दें, अनिरुद्ध कुमार उत्तर प्रदेश कैडर के 2018 बैच के IPS हैं। उनकी पत्नी भी IPS हैं। अनिरुद्ध कुमार से जब वायरल वीडियो के बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने कहा, ''मैं कोई ऑफिशियल कमेंट नहीं कर सकता हूं। यह वसूली नहीं ट्रैप था।''

खबरें और भी हैं...