लखनऊ के आलमबाग में चिक चिक रेस्टोरेंट के मालिक जसविंदर सिंह उर्फ रोमी की हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। इनके दो साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर आलमबाग पुलिस जेल भेज चुकी है।
आलमबाग के चंदननगर में 25 अक्टूबर की रात चिक चिक रेस्टोरेंट के मालिक रोमी को गोली मारी गयी थी। पुलिस ने वारदात के तीन दिन बाद मुख्य आरोपी नीशू और लवीस को गिरफ्तार कर लिया था। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। फुटेज में नीशू और लवीस के साथ दो और युवक नजर आये थे। पुलिस ने दोनों की पहचान जोगिंदर सिंह और नितेश भटनागर के रूप में की थी। वारदात के बाद से ही दोनों फरार चल रहे थे। मंगलवार को आलमबाग पुलिस ने इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया।
रेस्टोरेंट के बाहर मारी गई थी दो गोलियां
आलमबाग के चंदरनगर इलाके में रहने वाले जसविंदर सिंह का चिक-चिक नाम से रेस्टोरेंट है। बीते 25 अक्टूबर की देर रात रोमी रेस्टोरेंट पर थे। इस बीच उनके पूर्व परिचित जसप्रीत और नीशू सहित चार लोग कार से खाना खाने पहुंचे थे। जसविंदर ने पुलिस को बयान दिया था कि उन लोगों ने उससे शराब पीने के लिए कहा तो उसने शराब पीने से मना कर दिया। इसके बाद उन लोगों के बीच कुछ मजाक हुआ और फिर नीशू ने पिस्टल निकाल कर उनको दो गोली मार दी। एक गोली रोमी के सीने और दूसरी पेट पर लगी थी। उनको इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान रोमी की मौत हो गई थी।
फुटेज में दिखे थे कार सवार हमलावर
डीसीपी सेंट्रेल ख्याति गर्ग ने बताया कि भागते समय हमलावरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज में कार और बाइक सवार कुछ संदिग्ध नजर आए थे। बाद में छानबीन में पता चला था कि रोमी पर हमला कार सवार लोगों ने किया था। आरोपितों की तलाश में तीन टीमें गठित की गई थी। आलमबाग पुलिस ने इस मामले में नामजद आरोपित जसप्रीत और नीशू को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयोग की गई कार भी बरामद कर ली गयी थी लेकिन आरोपितों के पास से घटना में प्रयोग किया गया असलहा रिकवर नहीं हो सका है। फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया गया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.