लखनऊ में शनिवार सुबह 9:30 बजे CM योगी आदित्यनाथ पांच कालीदास मार्ग से वॉकथान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान इस रूट पर वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। यातायात विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। कालीदास मार्ग से लेकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक जाने वाले रूट पर वॉकथान के दौरान कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे। वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है। यह वॉकथान G-20 को लेकर हो रहा है।
अधिकारियों ने रूट का किया निरीक्षण
एडीसीपी ट्रैफिक अजय कुमार पटेल ने बताया कि जिधर से वॉकथान में प्रतिभाग करने वाले लोग गुजरेंगे उन रास्तों पर जरूरत के हिसाब से वाहनों का संचालन रोका जाएगा। दूसरी तरफ डीसीपी पूर्वी अपर्णा रजत कौशिक और डीसीपी पश्चिम एस चन्नप्पा, एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा और एसीपी चौक आइपी सिंह ने मैराथन रूट का निरीक्षण किया।
इन रास्तों पर जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग का करें प्रयोग
पांच केडी, गोल्फ चौराहे से सिविल अस्पताल पार्क रोड, हजरतगंज चौराहे से महात्मा गांधी मार्ग और वाल्मीकि तिराहे से केडी सिंह बाबू स्टेडियम।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.