लखनऊ पुलिस ने खुनखुन जी ज्वैलर्स के मालिक से 30 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो लोगों को सुल्तानपुर से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों खुद को कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का खास बताते थे। उन्होंने व्हाट्सएप कॉल करके रुपए नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। सर्राफा कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने छानबीन की। जिसके बाद उन्हें पकड़ा जा सका।
21 मार्च को फोन पर दी थी धमकी
डीसीसीपी पश्चिम एस चिनप्पा के अनुसार चौक में खुनखुन जी ज्वैलर्स के मालिक उत्कर्ष अग्रवाल अपने परिवार के साथ रहते हैं। उत्कर्ष अग्रवाल के मोबाइल पर 21 मार्च को सुबह 11.35 बजे व्हाट्सएप कॉल आई थी। फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का आदमी बताया। 30 लाख रूपए मांगे और रकम नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। फोन करने वाले ने उत्कर्ष से कहा कि तुमको अपने परिवार से प्यार नहीं है क्या? तुम नहीं जानते कि हम क्या कर सकते हैं, अगर जानना चाहते हो तो तुम्हे आज बता देंगे।
सर्विलांस की मदद से पकड़े गए
एसीपी चौक आईपी सिंह के मुताबिक उत्कर्ष अग्रवाल की तरफ से घटना वाले थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। एफआईआर के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। शुक्रवार को दोनों लोकेशन लखनऊ के चारबाग इलाके में मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने दोपहर में गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए युवकों की पहचान सुल्तानपुर के रहने वाले विवेक यादव(19) और अमित यादव (21) के रूप में हुई थी। यह लोग गाजियाबाद में रहकर प्राइवेट नौकरी कर रहे थे। इन लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के विषय में जानकारी हुई थी। जिसके बाद इनटरनेट से खुनखुन जी ज्वैलर्स का नंबर खोजकर रंगदारी मांगी थी। दोनों के आपराधिक इतिहास के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.