• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Lucknow
  • Transfer IAS PCS In Uttar Pradesh Up IAS Kinjal Singh Was Posted As Director General Medical Education, Sunil Chowdhary As Special Secretary Backward Classes Welfare

यूपी में 6 आईएएस 8 PCS अफसरों के ट्रांसफर:आईएएस किंजल सिंह को महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा, सुनील चौधरी को विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण में तैनाती दी गई

लखनऊ3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

यूपी सरकार ने 6 IAS और 8 PCS अफसरों के ट्रांसफर शुक्रवार शाम को किए हैं। लंबे समय से प्रतीक्षारत IAS किंजल सिंह को महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा उत्तर प्रदेश में तैनात किया गया है।

इसके अलावा वीना कुमारी मीना को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव महिला कल्याण रहता बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, नगर विकास विभाग में विशेष सचिव पद से हटाए गए सुनील चौधरी को विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण उत्तर प्रदेश शासन की शाखा में तैनात किया गया है।

पीसीएस अधिकारी ट्रांसफर सूची

आईएएस ट्रांसफर सूची