सड़क दुर्घटना में हर साल 23 हजार लोग मर रहे:परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन मंत्री भी करे तो कार्रवाई करे अधिकारी

लखनऊ2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
कर्मचारियों को सम्मान देते परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह। - Dainik Bhaskar
कर्मचारियों को सम्मान देते परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह।

कोविड से जितनी मौत नहीं होती है। उससे ज्यादा मौत सड़क दुर्घटना में हर साल हो रही है। कोविड के दौरान कुल 22 हजार लोग मरे लेकिन यूपी में एक साल के अंदर 23 हजार लोग सड़क दुर्घटना में मर जाते है। यह बातें यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कही।

दया शंकर लोक निर्माण विभाग में सड़क सुरक्षा माह के समापन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पांच जनवरी से चार फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया गया। 10 माह के अपने परिवहन मंत्री के काल में मैंने महसूस किया कि परिवहन विभाग का सबसे बड़ा काम सड़क सुरक्षा का है, लेकिन इसी काम को हम सबसे अंतिम पायदान पर रखते हैं।

हरहाल में सड़क हादसे को रोकना है

मंत्री ने कहा कि हरहाल में सड़क हादसों को रोकना है। आंकड़ों को हरहाल में 50 फीसद कम करना है। हमारी कोशिश होगी कि सड़क सुरक्षा के नियमों को लागू कराने के लिए, उनका पालन कराने के लिए अभियान चलाया जाए। इस मौके पर परिवहन विभाग की तरफ से राज्य स्तरीय सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा लोगों की दुर्घटना के दौरान मदद करने वाले गुड सेमेरिटन को भी पुरस्कृत किया गया।

इनकोमिला गुड सेमेरिटन का पुरस्कार

  • बलिया के सुधीर कुमार
  • बलिया के मनोज कुमार गुप्ता
  • बलिया के अनिल कुमार गुप्ता
  • बलिया के पप्पू पांडेय
  • बलिया के नन्हे चौबे
  • बलिया के रतन तिवारी
  • बिजनौर के वीर सिंह चौधरी
  • बुलंदशहर के अनुज पवार
  • कन्नौज के संजीव
  • कन्नौज के आदित्य कुमार गुप्ता
  • फतेहपुर के अशोक तपस्वी
  • अलीगढ़ के अमन अग्रवाल
  • अलीगढ़ के जुनैद
  • हापुड़ के दानिश कुरैशी
  • कानपुर के प्रोफेसर संजय कुमार
  • कानपुर के रोडवेज अधिकारी एसपी सिंह
  • रामकृष्ण नगर की एडवोकेट मीनाक्षी गुप्त
  • बस्ती के अखिलेश ओझा

मानव श्रृंखला बनाने वाले जिले मानव श्रृंखला बनाने के मामले में श्रावस्ती ने सबसे बेहतर काम किया इसलिए श्रावस्ती की जिलाधिकारी नेहा प्रकाश को सम्मानित किया गया. दूसरा पुरस्कार संभल के जिलाधिकारी को तो तीसरा पुरस्कार बहराइच के जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र को दिया गया.

खबरें और भी हैं...