बहुजन समाज पार्टी ने शनिवार को 6वें चरण के लिए 54 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इसमें 11 ब्राह्मण और 7 मुस्लिम चेहरों को मौका दिया गया है। इसके अलावा, 6 महिला प्रत्याशी भी हैं। गोरखपुर शहर से बसपा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने मुस्लिम चेहरा ख्वाजा शमशुद्दीन को टिकट दिया है। बसपा की यह 7वीं सूची है। पार्टी अब तक 403 विधानसभाओं में 343 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है।
वहीं, फाजिलनगर से स्वामी प्रसाद मौर्य के सामने संतोष तिवारी को प्रत्याशी बनाया है। स्वामी प्रसाद एक जमाने में मायावती के करीबी थे। पिछले विधानसभा चुनाव से पहले वह बसपा छोड़कर भाजपा में आ गए थे। बसपा की इस सूची में गोरखपुर की सहजनवां सीट से माफिया सुधीर सिंह की पत्नी अंजू सिंह को प्रत्याशी बनाया है। सुधीर सिंह गोरखपुर से जिला बदर हैं।
सिद्धार्थनगर में 3 ब्राह्मणों पर भरोसा
मायावती ने सिद्धार्थनगर में 3 ब्राह्मण प्रत्याशियों को टिकट दिया है। सिद्धार्थनगर की शोहरतगढ़ सीट से राधा रमण त्रिपाठी, बांसी से राधेश्याम पांडे और डुमरियागंज से अशोक कुमार तिवारी को प्रत्याशी बनाया है। वहीं गोरखपुर में चिल्लूपार सीट पर राजेन्द्र सिंह को टिकट दिया है। चिल्लूपार से सपा ने हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी को टिकट दिया है।
पूर्व मंत्री को टिकट
पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह को BSP ने बस्ती की हरैया सीट से टिकट दिया है। इसके अलावा बलिया की रसड़ा विधानसभा से बसपा के विधान मंडल दल के नेता उमाशंकर सिंह को फिर से उम्मीदवार बनाया है। रुधौली सीट से अशोक कुमार मिश्रा, गोरखपुर की चौरी-चौरा सीट से वीरेन्द्र पाण्डेय तो अंबेडकरनगर की कटेहरी से प्रतीक पाण्डेय को प्रत्याशी बनाया है।
देखें कहां से किसे मिला टिकट-
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.